Aligarh News : उ.प्र. राज्य महिला आयोग की मा0 सदस्य श्रीमती मीना कुमारी द्वारा 27 नवंबर को पूर्वान्ह 11 बजे से सर्किट हाउस सभागार में महिला उत्पीडन की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाए जाने के लिए महिला जनसुनवाई की जाएगी।
जिला प्रोबेशन अधिकारी अजित कुमार ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि महिला जनसुनवाई के दौरान पुलिस, जिला कारागार, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ ही महिला थानाध्यक्ष उपस्थित रहेंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से अनुरोध किया है कि वह निर्धारित समय व स्थान पर अद्यतन सूचनाआंे सहित बैठक में स्वयं प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।