राजा भैया का बढ़ा राजनीतिक कद कांग्रेस से मिली बड़ी जिम्मेदारी अलीगढ़ में अब होगा बड़ा खेल

Aligarh News भारतीय युवा कांग्रेस ने राजा भैया को प्रदेश सचिव मनोनित किया।

उत्तर प्रदेश की युवा राजनीति में सक्रिय चल रहे अलीगढ़ के गांव अमरगढ़ी निवासी राजा उर्फ राजा भैया को भारतीय युवा कांग्रेस ने अहम जिम्मेदारी दी हैं।

भारतीय युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पारस शुक्ला ने राजा भैया को प्रदेश सचिव मनोनित किया है।

आपको बता दें राजा भैया ने अलीगढ़ की छात्र राजनीति से निकलकर उत्तर प्रदेश की युवा राजनीति में एक अलग पहचान बनाई है।

राजा पहले राष्ट्रीय लोकदल में प्रदेश महासचिव थे लेकिन उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के बाद राजा भैया ने राष्ट्रीय लोकदल को अलविदा कह दिया और सैकड़ों युवा साथियों के साथ लखनऊ कांग्रेस कार्यालय पर सह प्रभारी धीरज गुर्जर, छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया, नकुल दूबे, जियाउरहमान ने कांग्रेस ज्वाइन कराई थी। तभी से राजा भैया युवा कांग्रेस की सक्रिय राजनीति का हिस्सा रहे हैं और छात्र, युवा, किसान, कमरों की लड़ाई बेबकी से लड़ रहे हैं।

जिम्मेदारी मिलने के बाद राजा भैया ने कांग्रेस आलाकमान का धन्यवाद अदा किया है और कहा कि देश बदलाव चाहता है ये युग कांग्रेस का युग है आज देश को कांग्रेस की आवश्यकता है।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store