Aligarh News सपा छात्र सभा ने प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

Aligarh News दिनांक 25 सितंबर 2024 को समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विनीत कुशवाहा के निर्देश पर समाजवादी छात्र के कार्यकर्ताओं ने छात्र सभा के महानगर अध्यक्ष मौ मोहसिन मेवाती के नेतृत्व में राज्यपाल के नाम का ज्ञापन जिला अधिकारी अलीगढ़ के माध्यम से सपा
छात्र सभा महानगर अध्यक्ष मौ मोहसिन मेवाती ने कहा की उत्तर प्रदेश के विश्वविद्यालयो एवं महाविद्यालयो में छात्र-छात्राओं के साथ हो रहे उत्पीड़न, फीस वृद्धि, हॉस्टल की फीस वृद्धि, छात्रवृत्ति,छात्रसंघ चुनाव एवं प्रदेश भर में ध्वस्त कानून व्यवस्था के संबंध में राज्यपाल
महोदय के नाम ज्ञापन दिया।

छात्र सभा के प्रदेश सचिव अजीम अब्बासी ने कहा कि जब उत्तर प्रदेश के अंदर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है तब से लगातार विश्वविद्यालयो, और महाविद्यालयो में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को फीस वृद्धि, हॉस्टल की फीस वृद्धि ,छात्रवृत्ति ,के नाम पर लगातार उत्पीड़न किया जा रहा है जिसमें PDA परिवार से आने वाले छात्र-छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है युवजन सभा के पूर्व महानगर अध्यक्ष आमिर आबिद जब से भाजपा सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश के अंदर विश्वविद्यालयो एवं महाविद्यालयो में छात्र संघ का चुनाव बंद हुआ है तब से छात्र-छात्राओं के हक हुकूक को
विश्वविद्यालयो /महाविद्यालयो द्वारा खत्म किया जा रहा है।

छात्र सभा महानगर महासचिव दुर्गेश यादव ने कहा जिसमें विश्वविद्यालयो /महाविद्यालयो के अंदर छात्रों के हक की लड़ाई लड़ने वाला कोई नहीं होता है वहीं दूसरी तरफ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी छात्र-छात्राओं को पेपर लीक ,आरक्षण घोटाला ,और नियुक्तियों में भ्रष्टाचार कर PDA परिवार से आने वाले अभ्यर्थियों को परेशान करने का काम किया जा रहा है ।

कार्यक्रम में मौजूद रहे समाजवादी छात्र सभा के महानगर अध्यक्ष मोहसिन मेवाती समाजवादी युवजन सभा के पूर्व महानगर अध्यक्ष आमिर आबिद समाजवादी लोहिया वाहिनी के महानगर अध्यक्ष तरुण वाल्मीकि छात्र सभा के प्रदेश सचिव अजीम अब्बासी छात्र सभा के महानगर महासचिव दुर्गेश यादव छात्र सभा के महानगर उपाध्यक्ष अनूप सक्सेना छात्र सभा के महानगर उपाध्यक्ष सौरव यादव छात्र सभा के महानगर उपाध्यक्ष फैजान पठान महानगर सचिव स्कंद राय डीएस महाविद्यालय इकाई अध्यक्ष यश यादव महानगर सचिव मोहम्मद हाशिम अंकित यादव आबिद मलिक नाजिम मेवाती समीर अल्वी प्रेम चौहान शाहरुख खान विशाल यादव टिंकू सैनी यश यादव मनीष यादव रामू शर्मा राहुल वर्मा विवेक अग्रवाल मुकुल कोहली विशाल शर्मा मुकुल आदि छात्र मौजूद रहे।