Parchai Foundation अल्फा नाम से इवेंट का जोर शोर से ऑडिशन हुआ

परछाई फ़ाउंडेशन (NGO) ने 20 दिसंबर 2021 को कैफे कॉमिक्स मैं अल्फ़ा नाम से एक इवेंट का जोर शोर से ऑडिशन किया।

जिसके तहत पार्टिसिपेंट ने ऑडिशन में बढ़ चढ़ कर अपने टैलेंट का लोहा मनवाया।

ये इतना शानदार ऑडिशन रहा के मॉडलिंग जज सोनिका सिंह ने कहा के ऐसा ऑडिशन आज तक नही देखा जिसमें इतना मजा आया हो और पार्टिसिपेंट्स की एंट्री खत्म होने का नाम ही नही ले रही थी।

इस ऑडिशन में 120 से ज्यादा बच्चों ने पार्टिसिपेट किया। इस इवेंट के ऑर्गनाइज़र शोएब अहमद और ज़ैन-उल खान, इवेंट मैनेजर नाज़िम खान, सुपरवाइज़र फरदीन खान और इवेंट प्लानर मोहम्मद असलम खान रहे। सिंगिंग ऑडिशन के जज मोहम्मद सगीर अहमद, डांसिंग जज पूनम सारस्वत व मॉडलिंग की जज सोनिका सिंह रही।

इस ऑडिशन में कैफे कॉमिक्स के मालिक अली ख्वाजा का बहुत बड़ा योगदान रहा जो की वेन्यू पार्टनर और फूड पार्टनर रहे इस के अलावा प्रवीन सक्सेना, किरन सक्सेना,अदील शरिक, मोहम्मद अज़मत, आरती यादव, सुमैय्या, अनुषा मालिक, ज़ेहरा क़ाजमी, ज़ुबिया, फरिहा, नेहा कुमारी, अरुंधति, शान ऐ हैदर, अम्मार रफी, शाहबाज खान, उजैर अहमद, मसूद, मोहम्मद अहमद, मायरा, सुगरा, मोहम्मद सलमान आदि ने सहियोग दिया और अतिथियों मैं अनुराग जी, नीलू दीवान, शिआंजली सर्स्वती, सिंगर रूषी, किरन सक्सेना, अर्चना फौजदार, प्रीति जी आदि रहे।

Download App
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.offingus.hindrashtra

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store