Amu News Aligarh : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के Raja Mahendra Pratap City school AMU के दसवीं कक्षा के छात्र को पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश की गई है।
हालांकि छात्र को AMU JNMCH मेडिकल कॉलेज जवाहरलाल नेहरू हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। मौके पर मिलने पहुंचे AMU Proctor वसीम और डिप्टी प्रॉक्टर सैयद अली नवाज जेदी।
खबर के मुताबिक एएमयू के राजामहेंद्र प्रताप सिटी स्कूल के कक्षा 10 के छात्र को पेट्रोल डाल कर ज़िन्दा जलाने की कोशिस ,साथी छात्र से स्कूल में हुई थी लड़ाई, इसके बाद अदनान वारसी ने इस घटना को अंजाम दिया हालांकि दोनों की उम्र 18 साल से कम बताई जा रही है जिसके वजह से अभी कानूनी कार्रवाई कोई सामने नहीं आई है।
राजा महेंद्र प्रताप सिटी स्कूल के कक्षा 10 के छात्र मो कैफ की साथी छात्र अदनान वारसी से किसी बात पर स्कूल में कहासुनी हो गई जिसके बाद अदनान ने किसी बाइक से पेट्रोल निकल कर कैफ के ऊपर डाल आग लगा दी जिससे कैफ बुरी तरह जल गया उसे मेडिकल में भर्ती कराया गया है घटना के बाद स्कूल प्रशासन ने अदनान वारसी को फ़िलहाल सस्पेंड कर दीया हैं।