Aligarh अमरौली मंडल अध्यक्ष द्वारा “मेरी माटी मेरा देश” के कार्यकर्म में घर घर जाकर पवित्र मिट्टी का संग्रह किया गया

Aligarh News Hindi 12 सितंबर 2023 अलीगढ़ “मेरी माटी मेरा देश” अभियान वास्तव में देश की स्वतंत्रता और प्रगति की यात्रा का स्मरण कराते हुए, भारत की मिट्टी और शौर्य के एकीकरण को दर्शाता है।

यह कार्यक्रम अपनी मिट्टी से जुड़ने,अपने नायकों का सम्मान करने और इस तरह अपने मन में राष्ट्रीय गौरव की भावना भरने का कार्यक्रम है जो निश्चित रूप से भावी पीढ़ियों को भारत की पोषित विरासत की रक्षा के लिए प्रेरित करेगा.

इसी क्रम में आज अमरौली मंडल अध्यक्ष ठाकुर शैलेंद्र कुमार जी के नेतृत्व में अमरौली मंडल बरौली विधानसभा के ग्राम मेहरावल में अयोजित “मेरा माटी मेरा देश”कार्यक्रम में घर घर जाकर पवित्र मिट्टी का संग्रह किया गया तथा उपस्थित जनों के साथ पांच प्रण की प्रतिज्ञा ली गई.

इस अवसर पर माननीय चौधरी सत्यपाल सिंह जी और ठाकुर राकेश सिंह जी जिला मंत्री भाजपा मुख्य रूप से मौजूद रहे. इस कार्यकर्म में चंद्र भान सिंह मंडल महामंत्री, इमरान खान जिला मीडिया प्रभारी अल्पसंख्यक मोर्चा, निघत परवीन जिला मंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा, नेग सिंह बूथ अध्यक्ष, शिव कुमार बूथ अध्यक्ष, नरवीर सिंह बूथ अध्यक्ष,योगेश लोधी शक्तिकेंद्र संयोजक,प्रमोद सूर्यवंशी शक्तिनकेंद्र संयोजक,राजेंद्र सिंह शक्तिकेंद्र संयोजक,ज्ञानेंद्र सोलंकी आदि देवतुल्या कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store