Amu News Aligarh सुप्रीम बॉडी यूनीवर्सिटी कोर्ट द्वारा 03 नामों पर बनी सहमति, ज्वाइंट एक्शन कमेटी , अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय कोर्ट द्वारा बनाए गए पैनल का किया गया स्वागत.
amu vc news अलीगढ़,06 नवंबर : ज्वाइंट एक्शन कमेटी अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के संयोजक तथा amusu के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर आजम बैग,सचिव,उबैद सिद्दीकी और कोऑर्डिनेटर अबरार अहमद चीकू द्वारा आज amu campus में आयोजित कोर्ट बैठक में यूनिवर्सिटी के स्थाई कुलपति के लिए जिन तीन नामों पर अन्तिम निर्णय किया गया हे उसका स्वागत किया है,आज जिन तीन नामों पर सहमति बनी है उनमें एएमयू के निवर्तमान प्रोफेसर डॉक्टर उरूज़ रब्बानी,देश के वरिष्ठ शिक्षाविद, एवं माहिर ए कानून श्री फैजान मुस्तफा तथा अस्थाई वाइस चांसलर श्री गुलरेज अंसारी की पत्नी अब्दुल्ला गर्ल्स कॉलेज की प्राचार्य श्रीमती नईमा गुलरेज शामिल हैं.
3 name selected for vice chancellor panel in nrsc club by court members.
Total 84 member out of 93 Member
Prof. Faizan mustafa 54
Prof. Furqan 45
Prof. Rabbani 61
Prof. Naina Khatoon 50
Prof. Qayyum 43
Amu Ec Member एग्जीक्यूटिव काउंसिल द्वारा जिन पांच नामों का पैनल कोर्ट को भेजा गया था उनमें श्री कय्यूम हसन और प्रोफ,फुरकान कमर के नामों पर सहमति नहीं बन सकी.
डॉ आजम बैग के अनुसार अब इन्हीं तीनों नामों को विजिटर की हैसियत से राष्ट्रपति महोदया को भेजा जाना है उसके बाद केंद्र सरकार की ओर से किसी भी एक नाम को कुलपति के रूप में मंजूरी मिल सकेगी
और जल्द ही अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को स्थाई कुलपति मिल सकेगा.
डॉक्टर आजम बैग,और अबरार अहमद चीकू विगत दो दिनों से लगातार एएमयू में रहकर सभी तरह की स्तिथियों पर नजर रखे हुए थे.
ज्वाइंट एक्शन कमेटी के तीनों पदाधिकारियों ने एग्जीक्यूटिव काउंसिल, यूनिवर्सिटी कोर्ट के सभी सम्मानित सदस्यों, तथा एएमयू ओल्ड ब्वॉयज सहित विश्वविद्यालय के सभी हितेशियों का आभार प्रकट करते हुए आशा व्यक्त की है कि नियमानुसार , विश्वविद्यालय एक्ट की पालना करते हुए जो भी स्थाई कुलपति बनेगा वह छात्र एवं विश्वविद्यालय के हित में कार्य करेगा और विश्विद्यालय को नई
ऊंचाईयों तक लेजाने में सभी का सहयोग लेकर उचित दायित्व एवं कर्तव्य निष्ठा का निर्वहन कर सकेगा.
Conterversial EC के 5 नाम से कोर्ट मेंबर की मोहर से 3 नाम फाइनल हो गए और अब अगले 5 साल के लिए नए कुलपति का चयन महामहिम राष्ट्रपति द्वारा होगा। Omar Peerzada PRO AMU से ख़ास बात।
Aligarh Muslim University Vc News के लिए व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।
Share with alig fertinity 🤝