एएमयू ने इंटर हॉल और अलीगढ़ जिला ओपन स्विमिंग चैंपियनशिप की मेजबानी की

Amu News अलीगढ़, 4 नवंबरः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के स्विमिंग क्लब द्वारा ओलंपिक आकार की सुविधा वाले यूसुफ अली एक्वेटिक्स पूल में वार्षिक इंटर हॉल और अलीगढ़ जिला ओपन स्विमिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इस साल की चैंपियनशिप में 18 स्पर्धाओं में लगभग 120 बॉयज और गर्ल्स प्रतिभागियों ने विभिन्न आयु वर्गों में प्रतिस्पर्धा की।

इंटर हॉल प्रतियोगिता में सर सैयद हॉल नॉर्थ के अब्दुल मन्नान विजेता बने, जबकि एबीके हाई स्कूल के अरसलान उस्मानी ने उपविजेता का स्थान हासिल किया।

बालिका वर्ग में बीबी फातिमा हॉल की फातिमा जेहरा ने प्रथम पुरस्कार जीता, जबकि सानिया खान दूसरे स्थान पर रहीं।

पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में एएमयू रजिस्ट्रार मोहम्मद इमरान (आईपीएस) और विशिष्ट अतिथि के रूप में एएमयू के स्कूल निदेशक प्रो. असफर अली खान मौजूद थे।

अपने संबोधन में मोहम्मद इमरान ने युवा प्रतिभागियों को तैराकी को पेशेवर रूप से अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया और क्लब को पूर्ण समर्थन देने का वादा किया।

प्रो. असफर अली खान ने एएमयू स्कूलों के प्रदर्शन की सराहना की और खेल शिक्षकों से प्रशिक्षण कार्यक्रमों को बढ़ाने का आग्रह किया।

स्वीमिंग क्लब के अध्यक्ष कैप्टन डॉ. फारूक ए. डार ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और क्लब की उपलब्धियों की प्रशंसा की।

इस कार्यक्रम में कोच मोहम्मद मोहसिन, मंसूर एलएसजी, सहायक कोच सुहैल फारुकी और शोएब सहायक एलएसजी के साथ-साथ पूर्व क्लब अध्यक्ष और कप्तान भी शामिल हुए।

Follow the Hind Rashtra channel on WhatsApp:
https://whatsapp.com/channel/0029VaADevzLikg6QEd4T52R

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store