एएमयू को आईआईटी बॉम्बे के राष्ट्रीय भू-स्थानिक पुरस्कार-2024 द्वारा ‘सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया.
अलीगढ़, 14 नवंबरः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के आईसीटी (एनएमईआईसीटी) के राष्ट्रीय शिक्षा मिशन के तहत आईआईटी बॉम्बे के एफओएसएसईई जीआईएस परियोजना द्वारा आयोजित राष्ट्रीय भू-स्थानिक पुरस्कार 2024 (संस्करण 01) में ‘सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है।
यह पुरस्कार आज एएमयू के कुलपति कार्यालय में एफओएसएसईई (जीआईएस) के राष्ट्रीय समन्वयक और वरिष्ठ अनुसंधान वैज्ञानिक (एनएमईआईसीटी) श्री मोहम्मद कासिम खान द्वारा कुलपति, प्रो. नईमा खातून को प्रदान किया गया। कासिम खान ने बताया कि एएमयू को राष्ट्रीय भू-स्थानिक नीति 2022 (एनजीपी-2022) और भारतीय अंतरिक्ष नीति 2023 को लागू करने में इसके महत्वपूर्ण योगदान के लिए इस पुरस्कार के लिए चुना गया था।
अत्याधुनिक भू-स्थानिक प्रौद्योगिकियों, अनुसंधान और शिक्षण के एकीकरण के लिए विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता, विशेष रूप से रिमोट सेंसिंग जीआईएस के अंतःविषय विभाग, जाकिर हुसैन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, भूविज्ञान और भूगोल विभाग द्वारा अनुकरणीय के रूप में स्वीकार किया गया है। एएमयू की सक्रिय भागीदारी ने भू-स्थानिक डोमेन में अपनी अकादमिक पहचान को आगे बढ़ाया है, जिससे उत्तर प्रदेश और भारत भर के शिक्षकों और छात्रों को लाभ हुआ है।
कार्यक्रम में टीपीओ जेडएचसीईटी फरहान सईद और प्रो. फरीद महदी, प्रभारी टीपीओ जेडएचसीईटी भी मौजूद थे। जिन्हें सहयोग और छात्र इंटर्नशिप को बढ़ावा देने के उनके प्रयासों के लिए सराहना मिली।