आरसीए के छात्र ने यूपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा उत्तीर्ण की
Amu News अलीगढ़, 13 नवंबरः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के आवासीय कोचिंग अकादमी (आरसीए) के छात्र अबू शारिक शमशाद खान का चयन वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत पेटेंट, डिजाइन और ट्रेडमार्क महानियंत्रक कार्यालय में पेटेंट और डिजाइन के परीक्षक के पद पर हुआ है। परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की गई थी।
एएमयू की कुलपति प्रो. नईमा खातून और रजिस्ट्रार मोहम्मद इमरान आईपीएस ने खान को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। आरसीए के निदेशक प्रो. सगीर अहमद अंसारी ने भी उन्हें बधाई दी और कहा कि उनकी सफलता अकादमी के छात्रों को प्रेरित करेगी।