Amu News अलीगढ़ 11 फरवरीः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के आधुनिक भारतीय भाषा विभाग के मलयालम के शोध छात्र डॉ. मुनव्वर हनीह टी.टी. को प्रतिष्ठित भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएसएसआर) की पोस्ट-डॉक्टरल फेलोशिप प्रदान की गई है, जो दो साल की अवधि के लिए होगी। यह फैलोशिप ‘केरल के सामाजिक सुधार में भक्ति कविता और सूफी कविता की भूमिका’ विषय पर उनके शोध में आवश्यक सहायता प्रदान करेगी। डॉ. मुनव्वर हनीह कला संकाय के डीन प्रोफेसर टी.एन. सतीसन के मार्गदर्शन में अपना कार्य करेंगे।
डा. मुनव्वर ने एएमयू के आधुनिक भारतीय भाषा विभाग से मलयालम में एमए और पीएचडी की उपाधि प्राप्त की और केरल के तालीपरम्बा में सर सैयद कॉलेज में मलयालम के सहायक प्रोफेसर के रूप में कार्य किया है।
आईसीएसएसआर फेलोशिप डॉ. मुनव्वर हनीह के उत्कृष्ट शैक्षणिक योगदान का प्रमाण है और इसका उद्देश्य केरल में कविता और सामाजिक परिवर्तन पर शोध को आगे बढ़ाना है।