Amu News अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व उपाध्यक्ष एवं मुस्लिम हॉर्स राइडिंग क्लब के पूर्व कप्तान रिसर्च स्कॉलर मोहम्मद नदीम अंसारी का बीते जुमेरात शाम के 5:00 बजे हॉर्स राइडिंग करते वक्त वह गिर गए थे उसके बाद आनंन-फानन में उनके साथी amu jnmc मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया तत्काल रूप से उन्हें वेंटिलेटर लाइव सपोर्ट पर रखा गया और यह खबर फैलते ही हजारों छात्र मेडिकल के पास जमा होने लगे।
और मोहम्मद नदीम अंसारी के हालात को देखते हुए एएमयू प्रशासन ने जरूरी कदम उठाए मेडिकल अधिकारियों से बात करके उन्हें देर रात 1:00 तक सर गंगा राम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
आखिर नदीम अंसारी को चोट कहां आई है!
आपको बता दे वहां के डॉक्टर ने बताया गिरने के बाद जो चोट लगी है उनके सर के पीछे का हड्डी फ्रैक्चर हो गया है और साथ में छोटे-छोटे कई फ्रैक्चर से हैं। 12 घंटे का पहला स्टेज निकल चुका है अगला 48 घंटा काफी महत्वपूर्ण रहेगा और यह वही वक्त होगा जो पेशेंट का भविष्य तय करेगा कि उसकी हालत किस दिशा में जा रही है हालांकि पेशेंट सबकॉन्शियस माइंड में है यानी यह मूवमेंट है अगर 72 घंटे के अंदर स्वेलिंग नहीं होती है तो फिर मेडिसिन चलेगी नहीं तो फिर ऑपरेशन की तरफ रूख तय करना पड़ेगा।
दिल्ली के सर गंगा राम हॉस्पिटल में पर पूर्व एएमयु छात्र संघ उपाध्यक्ष नदीम अंसारी के करीबी सैकड़ो की तादाद में पहुंच चुके हैं। आप देखेंगे तो वह मिनी अलीगढ़ उस अस्पताल के कैंपस में दिखाई देगा।
हालांकि कुछ छात्रों ने कहा जिस तरह से मेडिकल प्रशासन को जो जिम्मेदारी दिखानी थी जो उन्होंने वादा किया था सर गंगाराम में उनकी बात हो गई है और वहां पर राहुल नाम के डॉक्टर इंतजार करेंगे जो डायरेक्ट एडमिट लिया जाएगा उनके साथ आने वाले लोगों ने बताया कि उनको किसी तरह का इनफार्मेशन नहीं था और जैसे वह आम मरीजों को भरती करते हैं वैसे ही एडमिट कराया गया और उस बीच में थोड़ी बहुत देर हुई अगर मेडिकल अधिकारी एएमयू बात किए होते तो वह थोड़ा सा वक्त पेशेंट के हित में बेहतर हो सकता है छात्रों ने कहा यह सीनियर छात्र का यह हाल है जहां लापरवाही बढ़ती गई अगर कोई आम छात्र होता तो आज उसे कितनी परेशानी का सामना करना पड़ता उसका सिर्फ अंदाजा लगाया जा सकता है।
वहां मौजूद रहे काफी छात्र एवं एएमयू प्रशासन और छात्र नेताओं की बड़ी टीम मौजूद रहे जिसमें मोहम्मद अनस, फहीम , शोएब संभली, एजाज बाबा, इमरान, के अलावा 50 से भी ज्यादा लोग मौजूद रहे होंगे।
नदीम अंसारी के साथ वाले छात्रों ने मस्जिदों में दुआओं कराने की अपील की, वही नदीम अंसारी के कुछ गैर मुस्लिम दोस्तों ने मंदिर और गुरुद्वारा में भी दुआओं में याद करने की अपील की।
छात्रों ने बताया कुलपति ने मुलाकात की और हर तरह से हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया साथ में एएमयू प्रॉक्टर वसीम अली एवं डिप्टी प्रॉक्टर सैयद अली नवाज जे़दी और डीएसडब्ल्यू ने अहम भूमिका निभाई।