Amu Student Placement कानून विभाग की विद्यार्थी रमशा खान का वेदांता लिमिटेड द्वारा चयन

Amu News लॉ ग्रेजुएट रमशा खान का वेदांता लिमिटेड द्वारा चयन

अलीगढ़ 6 नवंबरः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के विधि संकाय के 2024 की लॉ ग्रेजुएट रमशा खान को खनन, बिजली, तेल और गैस के क्षेत्र में काम करने वाले भारत के अग्रणी समूहों में से एक वेदांता लिमिटेड द्वारा प्रबंधन प्रशिक्षु (कानूनी) के रूप में चयनित किया गया है। उनका चयन प्रशिक्षण और प्लेसमेंट कार्यालय (जनरल) द्वारा आयोजित भर्ती अभियान के माध्यम से किया गया।

एएमयू के प्रशिक्षण और प्लेसमेंट अधिकारी साद हमीद ने बताया कि कंपनी के मजबूत कानूनी ढांचे के लिए तेज़ तर्रार और कुशल कानूनी की आवश्यकता होती है और रमशा का चयन इस क्षेत्र में उनकी विशेषज्ञता और संगठन की कानूनी रणनीतियों में योगदान देने की उनकी क्षमता को दर्शाता है।

Historical Value of amu law faculty by Dean Prof. Shakeel Samdani|Hind Rashtra

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store