तमकीन फात्मा को यूजीसी नेट जेआरएफ में मिला दूसरा स्थान एएमयू का किया नाम रोशन

एएमयू छात्रा तमकीन फात्मा ने यूजीसी नेट (जेआरएफ) परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त किया

अलीगढ़ 5 नवंबरः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जेडएच कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के कंप्यूटर इंजीनियरिंग विभाग में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में एमटेक कर रही तमकीन फातिमा ने अपने पहले प्रयास में ही अखिल भारतीय स्तर पर दूसरा स्थान (99.9933 पर्सेंटाइल) प्राप्त कर यूजीसी-नेट (जेआरएफ) परीक्षा, 2024 उत्तीर्ण की है।

उन्होंने 2023 में एएमयू से 9.703 सीपीआई के साथ बीटेक पूरा किया और दसवीं कक्षा से यूपी एसटीएसई, यूनिवर्सिटी मेरिट फाइनेंशियल अवार्ड (एएमयू) और गेट छात्रवृत्ति सहित लगातार मेरिट छात्रवृत्ति प्राप्त की हैं।

अपनी बी.टेक. शिक्षा के दौरान, फातिमा ने इसरो, मैकमास्टर यूनिवर्सिटी, टोरंटो, कनाडा (मिटाक्स जीआरआई) और द फील्ड्स इंस्टीट्यूट, टोरंटो, कनाडा (फील्ड्स अंडरग्रेजुएट समर रिसर्च प्रोग्राम) में रिसर्च इंटर्नशिप कार्यक्रमों में भाग लिया। उन्होंने एसीएम कॉन्फ्रेंस प्रोसीडिंग्स में एक शोध पत्र भी प्रकाशित किया है।

History of Zakir Husain College of Engineering and Technology AMU by Principal M. M. Sufiyan Beg

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store