Amu Student Placement सात यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक छात्रों को नौकरी के ऑफर मिले

Amu News अलीगढ़, 28 दिसंबरः, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक के सात छात्रों ने पॉलिटेक्निक के प्रशिक्षण और प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित दो प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान सफलतापूर्वक नौकरी के प्रस्ताव हासिल किए हैं।

ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर (टीपीओ) डॉ. मोहम्मद फैसल खान ने बताया कि वॉटर सील कंपनी एलएलसी, यूएई ने सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा स्नातकों के लिए ऑन-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित की। कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा व्यापक साक्षात्कार सत्र के बाद, छह छात्र-एम. आरिश, अब्दुल कदीर, फैजान मुस्तफा, मोहम्मद आबिद, नासिर अली और मोहम्मद शहजिल को विभिन्न पदों के लिए नौकरी के प्रस्ताव मिले।

एक अलग ऑनलाइन प्लेसमेंट ड्राइव में, मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा स्नातक मोहम्मद जुनेद जिलानी को एनर्जिया सॉल्यूशंस, यूएई द्वारा चयनित किया गया है।

यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक के प्रिंसिपल प्रोफेसर अरशद उमर ने सफल उम्मीदवारों को बधाई दी और छात्रों के लिए गुणवत्तापूर्ण नौकरी के अवसर प्रदान करने में डॉ. मोहम्मद फैसल खान के निरंतर प्रयासों की सराहना की।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store