Sir Syed के ख्वाबों को पूरा कर रहे हैं एएमयू छात्र फिर मिले 10 को प्लेसमेंट

Amu Student Placement 10 छात्रों को प्लेसमेंट मिला

Amu News अलीगढ़ 22 अक्टूबरः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के विज्ञान, प्रबंधन, मानविकी, जीवन विज्ञान और वाणिज्य संकायों से पढ़ाई कर चुके दस छात्रों को डब्ल्यूएसपी इंडिया, गीतांजलि होमस्टेट प्राइवेट लिमिटेड, इंटेग्रेऑन, आईबी ग्लोबल अकादमी, मैजिक बिलियन, जायतुन इंटरनेशनल अकादमी और जेप्टो जैसे संगठनों द्वारा विश्वविद्यालय के प्रशिक्षण और प्लेसमेंट कार्यालय (जनरल) द्वारा संचालित भर्ती अभियान के माध्यम से चयनित किया गया है।

Podcast with Gem of Aligarh Muslim University:

(AMU TPO) टीपीओ साद हमीद ने बताया कि प्रेजेंटेशन स्पेशलिस्ट, लैंड रेफरेंसर, शिक्षक/प्रशिक्षक और एचआर की भूमिका के लिए चुने गए उम्मीदवारों में अजमल हुसैन (एमए अरबी), मोहम्मद कामरान (एमएससी-भूगोल), शाहजेब अंसारी (एमएससी-जैवविविधता और प्रबंधन), जुनैद आलम (एमएससी-जूलॉजी), मोहम्मद तालिब (एमए-ईएलटी), नावेद (बीएससी ऑनर्स केमिस्ट्री), अनम जाकिर (एमकॉम), फहद (एमए-जर्मन), सैफुल्लाह हैदर (एमबीए) और अल्फिया रियाज (एमबीए) शामिल हैं।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store