एएमयू में गणतंत्र दिवस की तैयारियों के लिये कुलपति ने बैठक ली
अलीगढ़, 18 जनवरीः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में देश का 76वां गणतंत्र दिवस परम्परा के अनुसार पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाया जायेगा। इस सप्ताह भर चलने वाले उत्सव का उद्देश्य 1950 में भारत के संविधान के लागू होने के ऐतिहासिक पल को याद करना है।
इसको लेकर एक प्रशासनिक मीटिंग कुलपति प्रो. नईमा खातून की अध्यक्षता में कांफ्रेंस हाल में सम्पन्न हुई जिसमें रजिस्ट्रार मोहम्मद इमरान आईपीएस, वित्त अधिकारी प्रो. एम मोहसिन खान के अलावा विभिन्न कालेजों एवं स्कूलों के प्राचार्य, हालों के प्रवोस्ट, मेम्बर इंचार्ज, तथा अन्य अधिकारी शामिल हुए।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर 25 और 26 जनवरी को एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक बिल्डिंग, एम.ए. लाइब्रेरी, विक्टोरिया गेट, यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक ऑडिटोरियम, बाब-ए-सैयद, आर्ट्स फैकल्टी बिल्डिंग, सेंटेनरी गेट, और एएमयू टीचिंग स्टाफ क्लब को तिरंगे की रोशनी से सजाया जाएगा।
कार्यक्रमों की शुरुआत 19 जनवरी को रिपब्लिक डे मिनी मैराथन रेस से होगी, जिसे विश्वविद्यालय खेल समिति द्वारा आयोजित किया जाएगा। यह दौड़ फुटबॉल मैदान से सुबह 8 बजे शुरू होगी। इसमें 12वीं कक्षा और उससे ऊपर के छात्र-छात्राएं अलग-अलग वर्गों में भाग लेंगे। विजेताओं को 26 जनवरी को स्ट्रेची हॉल में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नईमा खातून द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।
अहमदी स्कूल फॉर विजुअली चैलंज्ड में छात्रों के लिए अलग से मैराथन का आयोजन किया जाएगा।
21 जनवरी को प्रातः 10 बजे कल्चरल एजुकेशन सेंटर (सीईसी) के छात्र और अन्य विश्वविद्यालय छात्र ईको एंड ग्रीन कैंपस फॉक्स रन आयोजित करेंगे, जो सीईसी से शुरू होकर स्ट्रेची हॉल तक जाएगी।
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 25 जनवरी को शाम 6.30 बजे पॉलिटेक्निक ऑडिटोरियम में उर्दू विभाग द्वारा पारम्परिक मुशायरा आयोजित किया जाएगा। इसमें स्थानीय और बाहरी कवि अपनी रचनाएं प्रस्तुत करेंगे, और इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. नईमा खातून करेंगी।
गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) को प्रातः 8 बजे सेकेंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली जाएगी। लड़कों की प्रभात फेरी विश्वविद्यालय परिसर में और लड़कियों की अब्दुल्ला हॉल परिसर में आयोजित होगी। इस के बाद, प्रातः 9.30 बजे स्ट्रेची हॉल के समक्ष कुलपति द्वारा झंडारोहण और एनसीसी कैडेट्स की परेड होगी, जिसके बाद राष्ट्रगाण प्रस्तुत किया जाएगा। तिरंगा झंडा विश्वविद्यालय के एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक, कुलपति निवास, एम.ए. लाइब्रेरी, आर्ट्स फैकल्टी, सभी स्कूलों और कॉलेजों, डीन ऑफिस, प्रॉक्टर ऑफिस, और अन्य प्रमुख भवनों पर भी फहराया जाएगा।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. खातून विश्वविद्यालय स्वास्थ्य सेवा अस्पताल में भर्ती मरीजों से मिलेंगी और फल वितरित करेंगी। साथ ही, परिसर में वृक्षारोपण अभियान के तहत पौधे भी लगाए जाएंगे।
साहित्यिक और सांस्कतिक प्रतियोगिताएं जैसे कि अंग्रेजी, हिंदी और उर्दू भाषाओं में इंटर-स्कूल वाद-विवाद, निबंध लेखन, पेंटिंग, और बेतबाजी की प्रतियोगिताएं एएमयू के विभिन्न स्कूलों और विभागों में आयोजित होंगी।
सप्ताहभर चलने वाले इस उत्सव में खेलकूद प्रतियोगिताएं जैसे बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, फुटबॉल, और बैडमिंटन टूर्नामेंट भी होंगे। इसके अलावा साहित्यिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।