Amu Vc News Aligarh : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर तारीक मंसूर का अप्रैल 2023 इसमें कार्यकाल खत्म हो गया था, अलीग बिरादर का माने तो Acting VC Amu Professor Mohammad Gulrez को अब तक वाइस चांसलर के पैनल के लिए तारीख की घोषणा कर देनी थी और अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का वाइस चांसलर का चुनाव कर अब तक राष्ट्रपति के लिए नाम चले जाना चाहिए था जिसमें वह अभी तक नाकाम है हालांकि उनके नाम से कैंपस में पत्थर लग रहे हैं और विरोध होने के बाद हटा भी लिए गए इससे भी छात्रों में रोष है।
Aligarh Muslim University Amu vc चुनाव में देरी होने की वजह से पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष मोहम्मद नदीम अंसारी ने मौजूदा वाइस चांसलर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है जिसमें उन्हें सीनियर और जूनियर छात्रों का खूब समर्थन मिल रहा है।
Amusu Former VP Mohammad Nadim Ansari ने हिंद राष्ट्र से बात करते हुए कहा आज यूनिवर्सिटी की फलाह के लिए इतने ज्यादा तलबा बिरादरी नज़र आई मुझे बेहद खुशी है क्योंकि जिस दौर से हमारी मादर ए दर्सगाह गुज़र रही है यकीनन बड़ा ही पुरफतन वक्त है,ऐसे अहम मौके पर यूनिवर्सिटी में एक चुना हुआ शेखुल जामिया (VC ) amu होना चाहिए लेकिन कुछ ऐसे लोग कुर्सी पर काबिज हो गए हैं जो चाहते ही नहीं है यूनिवर्सिटी तरक्की करे,हमारी रिसर्च आगे बड़े, नंबर तीन से नंबर एक पर हम आए यह वो लोग है जो यूनिवर्सिटी को अंदर से खोखला कर रहे हैं ऐसे लोगो के लिए आज हमने यूनिवर्सिटी के मसाइल पर बात की और इंतजामिया को एक हफ़्ते का टाइम दिया है,अगर यह इंतजामिया नहीं माना तो सभी यूनिवर्सिटी के तलबा और तालिबात धरने पर बैठने के लिए मजबूर होंगे।
Watch Video:
Amu vc panel
पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष रिसर्च स्कॉलर मोहम्मद नदीम अंसारी ने कहा यह यूनिवर्सिटी के फेवर में मेरी गुजारिश भी है और एक साबिक नायब सदर होने के नाते सलाह भी कि आप लोग यूनिवर्सिटी की फलाह के बारे में सोचें जो लोग कुंडली मार कर सांप की तरह बैठें हैं उनको हटाओ amu vc वाइस चांसलर का पैनल बनाओ, वर्ना स्टूडेंट अब धरना करने के लिए मजबूर होगा।
नदीम अंसारी ने कहा क्योंकि पिछले कई महीनों से देख रहा हूं किसी यूनिवर्सिटी के काम से जाओ तो मौजूदा एक्टिंग वाइस चांसलर साहब कहते हैं यह मेरे बस में नहीं है… जब बस में नहीं है तो हट जाइए और पैनल बनाइए….यूनिवर्सिटी को मजबूत होने दीजिए !
पैनल गठन हेतु Acting VC AMU Prof Mohammed Gulrez के खिलाफ छात्र नेता नदीम अंसारी ने खोला मोर्चा छात्रों से साथ देने की अपील
वहीं छात्र नेता सलमान गौरी ने कहा अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का छात्रों का हक है कि उनके वाइस चांसलर कोई परमानेंट हो टेंपरेरी नहीं।
छात्र नेता फरीद ने कहा एक्टिंग वाइस चांसलर का काम वीसी पैनल बनाकर तारीख की घोषणा करें जो अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में पढ़ रहे छात्रों का मौलिक अधिकार है।
छात्र नेता मुफीद ने कहा छात्रों के लिए अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का परमानेंट वाइस चांसलर मुफीद है टेंपरेरी नहीं जो उनका में काम है amu vc पैनल बनाएं और चुनाव का घोषणा करें और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को परमानेंट वाइस चांसलर चलाएं ताकि हम छात्रों के मुद्दे का समाधान निकाले।
Read More: