ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के जिला अध्यक्ष यामीन खान अब्बासी ने महानगर कैंप कार्यालय गौंडा रोड़ सब्जी मंडी वरिष्ठ नेता अकील अहमद की मार्केट पर कार्यालय के उद्घाटन में महानगर अध्यक्ष बुन्दू खाँ के साथ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुआ.
जिला अध्यक्ष यामीन खान ने राष्ट्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर असदउद्दीन ओवैसी एवं पार्टी की नीतियों के संबंध में विस्तार से समझाया और कहा मेंने अपने जीवन के खुद 32 वर्ष दूसरों की पार्टियों में बर्बाद किए तीन बार पार्षद और कई पदो पर रहने के बाद कोई मान सम्मान नहीं मिला जो आज मजलिस में आने के बाद अपनापन और गर्व महसूस हो रहा है.
महानगर अध्यक्ष बुन्दू खाँ ने कहां पार्टी का एक महानगर कार्यालय सिविल लाइन क्षेत्र में पहले से मौजूद है ये दूसरा कैंप कार्यालय पुराने शहर में इसलिए खोला गया है आप लोगों के सहयोग से जन समस्याओं का समाधान कराने में आसानी होगी उक्त मौके पर महानगर मुख्य महासचिव मोहम्मद हफीज,पूर्व पार्षद प्रत्याशी रफीक परिंदा,पार्टी के वरिष्ठ नेता कल्लन भाई,महानगर उपाध्यक्ष मोहम्मद रिजवान आदि ने अपने विचार रखे.
इस मौके पर मार्केट मालिक वरिष्ठ नेता अकील अहमद एवं महानगर कमेठी के नव नियुक्त पदाधिकारियों महानगर मुख्य महासचिव मोहम्मद हफीज,महानगर कोषाध्यक्ष सिताबुद्दीन मलिक,महानगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष नजीर अहमद हप्पू ,महानगर उपाध्यक्ष मोहम्मद रिजवान,महानगर उपाध्यक्ष मोहम्मद अकबर,महानगर उपाध्यक्ष अहतेशाम सिद्दीकी,महानगर महासचिव जलालुद्दीन,महानगर महासचिव हबीव अहमद,महानगर महासचिव सलमान मलिक,महानगर महासचिव साबिर सिद्दीकी,महानगर महासचिव सद्दाम फौजी,महानगर संयुक्त सचिव अलीशान,महानगर सदस्य शकील मलिक,वार्ड अध्यक्ष 35 महफूज नगर डॉ. मोहम्मद जलालुद्दीन को जिला अध्यक्ष एवं महानगर अध्यक्ष ने फूल माला पहनाते हुए नियुक्ति पत्र सोंपकर पार्टी की नीतियों को घर-घर तक पहुंचा कर राष्ट्रीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश अध्यक्ष एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष के हाथों को मजबूत करने का आह्वान किया महानगर मुख्य महासचिव मोहम्मद हफीज ने बारिश होने के बाद भी सब लोग तशरीफ लाये सम्मानित साथियों का शुक्रिया अदा किया.
अपने ब्रांड और बिजनेस को करें प्रमोट, विज्ञापन हेतु संपर्क करें।
WhatsApp: 9927373310