NEET पर बड़ा फैसला!NTA ने Supreme Court में कहा इन बच्चों की दोबारा परीक्षा लेगा,Grace Marks हटाया

New Delhi hindrashtra news : NTA ने Supreme Court को बताया है कि उसने उन 1563 छात्रों को मिले Grace Marks रद्द करने और उनकी दोबारा परीक्षा लेने का फैसला किया है.

जिन छात्रों को ग्रेस मार्क्स मिले हैं उन्हें या तो इसे छोड़ना पड़ेगा या फिर चाहें तो वो दोबारा परीक्षा में बैठ सकते हैं.

गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने नीट-यूजी परीक्षा से जुड़ी तीन याचिकाओं पर सुनवाई की. इन याचिकाओं में इस परीक्षा को रद्द करने की मांग की गई थी.

NTA NEET 2024 Supreme Court Latest News Today in Hindi: मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम UG Neet 2024 पर बड़ी खबर है।

परीक्षा आयोजित करने वाली राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी यानी NTA ने नीट यूजी 2024 ग्रेस मार्क्स वापस ले लिए हैं। इसी के साथ 1563 स्टूडेंट्स का नीट स्कोरकार्ड रद्द कर दिया है। ये वे छात्र छात्राएं हैं, जिन्हें NEET Grace Marks दिए गए थे।अब इन बच्चों का नीट रिजल्ट कैंसिल कर दिया गया है।

National Testing Agency ने कहा है कि 30 जून से पहले इस Re NEET Exam का रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा। नीट री एग्जाम डेट 2024, 23 जून रखी गई है।

1563 बच्चों का नीट रिजल्ट रद्द होने और इनके लिए नीट री-एग्जाम कराए जाने के बाद फाइनल स्कोर का असर पूरी नीट मेरिट लिस्ट पर पड़ेगा।

 

NTA ने कहा है कि जिन स्टूडेंट्स को ग्रेस मार्क्स दिए गए हैं, अगर वो NEET 2024 Re-Exam में शामिल नहीं होते हैं, तो उनके बिना ग्रेस मार्क्स वाले अंक लागू होंगे। यानी- अगर ग्रेस मार्क्स के साथ किसी को 710 अंक मिले हैं, लेकिन ग्रेस के बिना उसके अंक 635 हैं, तो 635 नंबर पर ही रैंक मिलेगी।

NEET Counselling 2024 पर रोक नहीं

इन सभी अपडेट्स के बावजूद सुप्रीम कोर्ट ने नीट काउंसलिंग 2024 पर रोक नहीं लगाई है। हालांकि, नीट यूजी काउंसलिंग में कोई अड़चन न आए, इसके लिए जल्द से जल्द नीट परीक्षा दोबारा ली जा रही है और एक सप्ताह के अंदर रिजल्ट की डेट भी तय कर दी गई है।

NEET Scam 2024 : दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई

गुरुवार को नीट पर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि ‘मामले की जांच होगी और अगर कोई दोषी पाया गया तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
नीट की जांच के लिए कमेटी का गठन कर हो चुकचुका है। पूरी पारदर्शिता रखी जाएगी।’ हालांकि शिक्षा मंत्री नें NEET PAPER LEAK की बात से इनकार किया है।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store