भारत का जाना माना हॉस्पिटल फोर्टिस के ग्रेटर नोएडा sector-62 पर बसा हुआ है
फॉर्टिस हेल्थ केयर के खिलाफ यूएस में केस दर्ज अस्पताल के खिलाफ अमेरिका में कॉपीराइट के कई मामले दर्ज हैं.
अनुसार धोखाधड़ी करप्ट ऑर्गेनाइजेशन एक्ट के अनुसार गलत ढंग से हस्तक्षेप के मामले दर्ज हैं।
हेग सर्विस कन्वेंशन से प्राप्त डाटा के अनुसार शिकायत की प्रति अभी कंपनी को नहीं मिली है |बहुपक्षीय समझौते के अनुसार अन्य राष्ट्रों से काम करने वाले पक्ष प्रतिनिधियों का दस्तावेज उपलब्ध कराने का प्रोविजन लाया गया है|
फोर्टिस अस्पताल के पीआरओ का कहना है कि उनका भरोसा है कि उनके पास शिकायत को खारिज करने के ठोस आधार हैं|
Mohammad Sajid Ali