Operation Sindoor खबर का असर शहीद बीएसएफ सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज के घर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ऑपरेशन सिंदूर में बीएसएफ के शहीद सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज के पैतृक गांव छपरा के नारायणपुर पहुंचे. उनके साथ मंत्री विजय कुमार चौधरी और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी मौजूद थे.

सीएम और अन्य तमाम नेताओं ने शहीद जवान की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया. शहीद परिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार सरकार की तरफ से कुल 50 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ऑपरेशन सिंदूर में बीएसएफ के शहीद सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज के पैतृक गांव छपरा के नारायणपुर पहुंचे. उनके साथ मंत्री विजय कुमार चौधरी और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी मौजूद थे.

सीएम और अन्य तमाम नेताओं ने शहीद जवान की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया. शहीद परिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार सरकार की तरफ से कुल 50 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की।।सारण जिले के गरखा प्रखंड के नारायणपुर गांव स्थित बी॰एस॰एफ॰ के सब इंस्पेक्टर शहीद मोहम्मद इम्तियाज के पैतृक आवास पहुंचकर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी। शहीद मोहम्मद इम्तियाज जी की पत्नी, उनके सुपुत्र मोहम्मद इमरान रजा एवं मोहम्मद इमदाद रजा सहित अन्य परिजनों से बात कर उन्हें सांत्वना दी। शहीद मोहम्मद इम्तियाज ने अपने कर्तव्यों का निवर्हन करते हुए देश की रक्षा के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया। उनकी शहादत पर पूरे देश को गर्व है।

राज्य सरकार की तरफ से शहीद मोहम्मद इम्तियाज के परिजनों को 50 लाख रू॰ की सम्मान राशि का चेक सौंपा। साथ ही यह घोषणा की कि राज्य सरकार की तरफ से शहीद मोहम्मद इम्तियाज के पुत्र को योग्यतानुसार सरकारी नौकरी दी जाएगी। इसके अतिरिक्त शहीद मोहम्मद इम्तियाज के नाम पर चिंतामनगंज पुल से रहमपुर बाजार तक पथ का नामकरण किया जाएगा एवं जलाल-बसंत पंचायत में गांव के प्रवेश स्थल पर शहीद द्वार का निर्माण कराया जाएगा। नारायणपुर गांव में एक नए स्वास्थ्य उप केंद्र का निर्माण किया जाएगा। शहीद मोहम्मद इम्तियाज के नाम पर एक स्मारक का भी निर्माण किया जाएगा।

ऑपरेशन सिंदूर में वीर गति को प्राप्त हुए बिहार के शहीद मोहम्मद इम्तियाज़ को उनके बेटे सलामी दे रहे दिल छू लेने वाली तस्वीर भी सामने आई.

हालांकि सोशल मीडिया पर नीतीश कुमार के ऑफिशियल अकाउंट से जानकारी दी गई थी जिसमें पहले शहिद इम्तियाज को क्या सरकारी लाभ दी जाएगी उसकी जानकारी नहीं थी इस पर सवाल उठे और फिर शाम तक यह खबर आ गई कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद उनके घर पहुंचे और सम्मान राशि दिया।

जम्मू के आर॰एस॰ पुरा सेक्टर में पाकिस्तान सेना के द्वारा फायरिंग में शहीद हुए बिहार के सारण जिले के गरखा थाना क्षेत्र के नरायणपुर गांव के निवासी बी॰एस॰एफ॰ के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज जी को नमन। उनकी शहादत को देश हमेशा याद रखेगा। मैं इस घटना से काफी मर्माहत हूं। वीर सपूत के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना है। शहीद मो॰ इम्तियाज जी के निकटतम आश्रित को राज्य सरकार की ओर से अनुमान्य सम्मान राशि दी जाएगी। साथ ही शहीद मोहम्मद इम्तियाज जी का राज्य सरकार की ओर से पुलिस सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।