अलीगढ 4 जुलाईः अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय के संयुक्त कुलसचिव मोहम्मद आरिफउद्दीन अहमद, सहायक लाइब्रेरियन सबा नसरीन बानो और सहायक निदेशक शारीरिक शिक्षा अरशद महमूद एएमयू आफीसर्स एसोसिएशन के क्रमशः अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा महासचिव पद पर निर्विरोध निर्वाचित किये गये हैं।
इनके अलावा टीपीओ जनरल साद हमीद को संयुक्त सचिव प्रथम, डिप्टी लाइब्रेरियन डा. आसिफ अली सिद्दीकी संयुक्त सचिव द्वितीय तथा सहायक वित्त अधिकारी डा. सदाकत अली को निर्विरोध कोषाध्यक्ष निर्वाचित किया गया है।
New Office Bearers of AMU Officers’ Association
कार्यकारी सदस्यों में कार्यशाला अधीक्षक अब्दुल जब्बार, सिस्टम प्रोग्रामर मलिक हयात हाशमी, असिस्टेंट लाइब्रेरियन डा. वर्तिका बंसल, सहायक कुलसचिव मोहम्मद सिराज अहमद कादरी व शाह मोहम्मद हारिस, सहायक नियंत्रक फैसल वारिस और सहायक लाइब्रेरियन दाऊद खान को सर्वसम्मति से सदस्य चुना गया।
उक्त पदाधिकारियों व सदस्यों का चुनाव अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी आफीसर्स एसोसिएशन की विश्वविद्यालय के फैकल्टी आफ सोशल साइंसेज के कांफ्रेंस हाल में संपन्न हुई जनरल बाडी मीटिंग में किया गया।