UP की जनता BJP से हिसाब ना मांग ले, धार्मिक राजनीतिक रंग देने की कोशिश: Ex MLA Haji Zameer Ullah Khan

समाजवादी पार्टी द्वारा पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान का इस्लाम नगर, भुजपुरा अलीगढ़ पर स्वागत समारोह एवं नागरिक अभिनंदन का कार्यक्रम मजदूर सभा के जिलाध्यक्ष जनाब नूर अब्बासी साहब की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

इस अवसर पर पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान ने कहा कि आज केंद्र एवं प्रदेश की जन विरोधी नीतियों के कारण ही आज सभी वर्ग परेशान है किसान अपनी मांगों को लेकर धरने पर है नौजवान बेरोजगार है।

दलित पिछड़े अल्पसंख्यक व्यापारी एवं कभी वर्ग परेशान है भारतीय जनता पार्टी केंद्र एवं प्रदेश सरकार पूरी तरीके से विफल है उन्होंने जो घोषणाएं की थी वह अभी तक पूरी नहीं हुई है इसीलिए  आगामी 2022 के चुनाव मैं अपनी हार को देखते हुए को प्रदेश में सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है।
उत्तर प्रदेश की जनता भारतीय जनता पार्टी से हिसाब ना मांग ले  इसके लिए से धार्मिक राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रही है उत्तर प्रदेश की जनता सब कुछ समझ गई है और आप देखेंगे के 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी और उत्तर प्रदेश फिर से उत्तम प्रदेश बनेगा।
और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव होंगे।
पूर्व विधायक हाजी ज़मीर उल्लाह  खान ने कहा : तो आओ, चलिए  देश एवं प्रदेश में समता मूलक समाज की स्थापना करें। और समाज के सबसे गरीब पिछड़े इंसान को सभी सुविधा मिले एवं समाज की मुख्यधारा में जोड़ने का काम करें।
पूर्व विधायक ने कहा यही समाजवादी लोगों का लक्ष्य समाजवादी पार्टी नहीं बल्कि आंदोलन है। और आंदोलन के अंतर्गत सभी को न्याय इंसाफ मिलेगा। 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी।

पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान का अलीगढ़ की क्षेत्रीय जनता ने शाल, फूल माला और पगड़ी बांधकर स्वागत किया।

इस मौके पर मजदूर सभा जिलाअध्यक्ष जनाब नूर अब्बासी साहब, महानगर अध्यक्ष सलमान सलमानी साहब, हाजी मुश्ताक अहमद साहब, पार्षद जनाब हफीज अब्बासी साहब, नवनियुक्त महानगर सचिव पप्पू भाई और अलीम कुरैशी साहब, रिजवान अंसारी शकील खान अनुज कुमार यादव हिमांशु यादव सलीम मलिक यासीन अल्वी इमरान घोसी अख्तर अंसारी रिजवान अंसारी जुनैद अब्बासी फारूक अब्बासी बॉबी अब्बासी साबुद्दीन अल्वी,  इकरार अल्वी, मोहम्मद हुसैन, आमिर मजदूर सभा की पूरी टीम व क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।
Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store