डोली कुमारी ने Syed Essay Writing का प्रथम पुरस्कार जीता
Katihar Bihar : Salmari News दिनांक 17 अक्टूबर 2024″सर सैय्यद दिवस”के अवसर पर “सालमारी साइंस कोमर्स एंड आर्ट्स क्लासेस”एवं GAP(ज्ञान आपकी पहचान)के सहभागिता से”सर सैय्यद के दृष्टिकोण एवं उद्देश्य “पर एक “निबंध लेखन प्रतियोगिता “आयोजित की गई, जिसमें सम्मान पत्र एवं पुरस्कार से विधार्थियों को पुरस्कृत किया गया|
Podcast with Gem of Aligarh Muslim University:
प्रथम पुरस्कार डोली कुमारी,दीतीय पुरस्कार राजिया सुल्ताना एवं तृतीय पुरस्कार प्राची राय ने प्राप्त किया|गणमान्य अतिथिगण डॉ.अफसर आलम, मोहम्मद नैयर आलम,अबू आकिफ, मंजर आलम, डॉ.शकील अहमद उपस्थित रहे|आयोजक SSCA classes एवं GAP के समस्त शिक्षकगण|