अलीगढ़ जल भराव को लेकर पूर्व विधायक विवेक बंसल ने नगर निगम पर उठाएं सवाल

7 जुलाई 2025 : मामूली बरसात में ही अलीगढ़ महानगर के काफी बड़े भाग में जलभराव हो जाता है यदि 3-4 घंटे लगातार मूसलाधार बारिश होती है तो ये स्थिति और भी विकराल रूप धारण कर लेती है I

चाहे अलीगढ़ महानगर के रामघाट रोड हो, शाहजमाल हो, सुदामापुरी गुरुद्वारा रोड, खैर रोड, भुजपुरा, मौलाना आज़ाद नगर, सासनी गेट, महेंद्र नगर, एटा चुंगी रोड हो हर तरफ़ पानी का विकराल रूप नज़र आता है I ताज़ा उदहारण मैरिस रोड जोकि वी.वी.आई.पी क्षेत्र है जहाँ आज प्रातःकाल में हुई भारी बारिश के चलते इतना जलभराव हो गया कि वहां सामान्य आवागमन लगभग बंद हो गया है और नगर निगम के दावों की पोल खोल रहा है ।

अलीगढ महानगर में चारों ओर जलभराव की ऐसी भयावाह स्थिति को देखकर पूर्व विधायक विवेक बंसल ने कहा है कि जहाँ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रदेश के शिक्षामंत्री व पूर्व सांसद, मौजूदा सांसद का निवास स्थान है और इनमें से कोई भी इस और ध्यान नहीं दे रहा है कि कैसे इस क्षेत्र का जलभराव से निस्तारण हो यहाँ सिर्फ नगर निगम का पैसा बर्बाद हो रहा है भ्रष्टाचार मे लिप्त अधिकारियों की वजह से I

नगर निगम प्रतिवर्ष जलभराव रोकने के उपायों पर करोड़ों रुपया खर्च करता है लेकिन स्थिति जस की तस है I अलीगढ़ को कई वर्षो से स्मार्ट सिटी बनाया जा रहा है लेकिन अलीगढ़ महानगर स्मार्ट सिटी न बनकर काफी बदतर स्थिति में पहुँचता जा रहा है, स्मार्ट सिटी के नाम पर प्रतिवर्ष करोड़ों रुपया आ रहा है लेकिन स्मार्ट सिटी के नाम पर होने वाले विकास कार्य कहीं भी दिखाई नहीं दे रहे हैं ये स्थिति काफी चिंताजनक है I

पूर्व विधायक विवेक बंसल ने कहा मा० मुख्यमंत्री जी से अनुरोध करता हूँ कि वे शासन और प्रशासन स्तर पर अलीगढ़ महनगर में हो रहे स्मार्ट सिटी के नाम पर भ्रष्टाचार को स्वयं अपनी आँखों से देखें तभी अलीगढ़ महानगर का कुछ भला हो सकता I