पटाखे फोड़कर एवं ढोल नगाड़े बजाकर बांटीं गई मिठाइयां, राष्ट्रीय हिन्दू दल ने मनाई खुशी*
अब भी समय है ज्ञानवापी मंदिर को हिंदूओं को वापस कर दें मुस्लिम पक्ष और भाईचारे का संदेश देने का काम करें- रोशन पाण्डेय
इससे पहले की कोर्ट से ज्ञानवापी मंदिर लूं, मुस्लिम पक्ष खुद हिंदू को देकर भाईचारे का संदेश दें- रोशन पाण्डेय
Banaras Varansi: राष्ट्रीय हिंदू दल संगठन द्वारा ज्ञानवापी पर एस आई सर्वे को लेकर खुशी मनाया जा रहा है। राष्ट्रीय हिंदू दल संगठन के अध्यक्ष हिंदू नेता रोशन पाण्डेय एवं प्रदेश अध्यक्ष बबलू अग्रहरि द्वारा सड़कों पर पटाखे फोड़कर ढोल गाजा बाजा के साथ शंखनाद कर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर हर्ष मनाया गया।
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष बबलू अग्रहरि ने कहा कि हमलोग कई वर्षों से निरंतर ज्ञानवापी मंदिर की लड़ाई लड़ रहे थे अब नंदी की प्रतीक्षा पूरी होते दिख रही है हमें बाबा विश्वनाथ से पूरा उम्मीद है फैसला हम लोग के पक्ष में हैं ज्ञानवापी मंदिर हिंदुओं को मिलकर रहेगा।
इस दौरान रोशन पाण्डेय ने कहा कि अब भी समय है ज्ञानवापी मंदिर को हिंदूओं को वापस कर दें मुस्लिम पक्ष और भाईचारे का संदेश देने का काम करें। प्रदेश अध्यक्ष बबलू अग्रहरि ने कहा कि ज्ञानवापी मंदिर है मस्जिद नहीं जो भी ज्ञानवापी को मस्जिद कहेगा उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराएगी संगठन।
बबलू अग्रहरि ने इस सर्वेक्षण को बताया कि यह हिंदूओं को मंदिर मिलने की प्रथम सीढ़ी है। हमें विश्वास है जल्द ही मंदिर हिंदूओं को सौंपा जाएगा।
प्रदेश सचिव जेपी राय ने बताया हिंदुओं की बड़ी जीत है यह हम परेशान हो सकते हैं पर जीत सुनिश्चित है।
इस मौके पर राष्ट्रीय हिंदू दल राष्ट्रीय अध्यक्ष रोशन पाण्डेय,प्रदेश अध्यक्ष बबलू अग्रहरि,प्रदेश सचिव जेपी राय,जिला सचिव राजा विश्वकर्मा,दशरथ पाल,विनोद कसेरा,अभिषेक गुप्ता,गोलू यादव
ओमप्रकाश सेहरा,रामनारायण मौर्या जी,विनोद गुप्ता जी।