AMU Non Teaching Staff का उत्पीड़न बंद हो नदीम अंसारी नें शिक्षा मंत्री को दी जानकारी

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को अपना नया कुलपति तो मिल गया काफी दिनों से लंबे संघर्ष के बाद पर उतना ही पुराना संघर्ष वहां के amu non teaching employees कर रहे हैं जिनकी तादाद सैकड़ो में है अब तक उनकी सुनवाई नहीं हुई।

hindrashtra लगातर संघर्ष कर रहे कर्मचारियों के लिए कवरेज कर्ता आया है।

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वाविद्यालय के छात्र संघ amusu उपाध्यक्ष मोहम्मद नदीम अंसारी नें amu court member केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जी को खत लिखकर साफ सूत्रीय मांग की है जो वहां के कर्मचारियों के लिए बेहतर है कि वहां के जो सैकड़ो कर्मचारी फंड के कमी की वजह से अस्थाई है उनको अस्थाई किया जाए।

मोहम्मद नदीम अंसारी ने पत्र में लिखा कि ए0एम0यू0 नॉन टीचिंग कर्मचारियों के हो रहे उत्पीड़न तथा उनकी नौकरी को वर्षों अस्थायी रख कर उन पर किये जा रहे अत्याचार के सम्बन्ध में संज्ञान में लिया जाए।

7 पॉइंट में समझिए मोहम्मद नदीम अंसारी ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री एएमयु कोर्ट मेंबर धर्मेंद्र प्रधान जी से क्या मांग की है।

1. ए0एम0यू0 कर्मचारी जिनको 5 वर्ष से लेकर 25 वर्ष तक हो चुके हैं, नौकरी करते हुए परन्तु अभी तक उनकी नौकरी को स्थायी नहीं किया गया है। जबकि 1559 कर्मचारी सेंकशन पोस्ट पर काम कर रहे हैं जिनको 10 वर्ष से अधिक हो चुके हैं। अतः इनको स्थायी करने के लिए नई पोस्ट की आवश्यकता भी नहीं है।

2. सभी एडहॉक / टैम्परेरी कर्मचारियों को पिछले 50 वर्षों से OH36 हैड से सेलरी दी जाती रही है तथा उनको सभी भत्ते, इन्क्रीमेंट आदि दिया जाता रहा है तथा परमानेंट एम्प्लाई वाली सभी सुविधाएँ दी जाती थीं, जोकि जनवरी 2023 से बंद कर दी गयी हैं तथा इनका सेलरी हैड बदलकर OH31 कर दिया गया है तथा जून 2023 से इन सभी कर्मचारियों का डी०ए०, चिल्ड्रन एजुकेशन एलाउन्स, एल०टी०सी० पी०सी०ए० तथा जुलाई में मिलने वाला इन्क्रीमेंट रोक दिया गया है। जिसकी वजह से लगभग 1500 कर्मचारियों को 15 हजार रुपये महीना का नुकसान हो रहा है।

3. ए0एम0यू0 में डेली वेजर कर्मचारियों को 14,500 /- रुपये महीना सेलरी दी जाती है जबकि ए०एम०यू० सैन्ट्रल यूनिवर्सिटी है तथा यहाँ के डेली वेजर एम्प्लाई को सैन्ट्रल वेजेस के हिसाब से सेलरी मिलनी चाहिए।

4. दिसम्बर 2022 से लेकर अब तक ए०एम०यू० प्रशासन ने कर्मचारियों की नौकरी को स्थायी करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। जिसके कारण लगभग 1559 एडहॉक / टेम्परेरी तथा लगभग 2200 डेलीवेजर कर्मचारी तथा उनके परिवार तथा उनके परिवार रोजी-रोटी छिन जाने के डर में जी रहे हैं।

5. मान्यवर, आपसे मेरा विनम्र अनुरोध है कि आप इस मामले में हस्तक्षेप करते हुये सभी एडहॉक/टैम्परेरी कर्मचारियों की नौकरी को स्क्रीनिंग के जरिये स्थायी करने की कृपा करें तथा जून 2023 से रुके हुए उनके सभी भत्ते व इन्क्रीमेंट दिलाने की कृपा करें। तथा जिस तरह उनको OH36 से सेलरी मिलती आ रही थी उसी तरह OH36 से ही सेलरी दिलाने की कृपा करें ।

6. यह वो कर्मचारी हैं जिनमें से बहुत से कर्मचारियों पर होम लोन आदि बहुत से कर्ज़ हैं तथा पिछले दो वर्ष से यह कर्मचारी बहुत कठिनाई और परेशानियों का सामना कर रहे हैं।

7. मान्यवर, इस मामले में आपके द्वारा किया गया हस्तक्षेप 3500 परिवारों की रोज़ी-रोटी छिन जाने से बचाएगा तथा आपके द्वारा किया गया यह कार्य इन सभी परिवारों के लिए वरदान साबित होगा।
मुझे आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि आप इस मामले को बहुत ही गम्भीर तरीके से देखेंगे तथा जल्द से जल्द इसको सुलझाने की कृपा करेंगे एवं ए०एम०यू० के सभी नॉन-टीचिंग कर्मचारियों की नौकरी को स्थायी करवाने की कृपा करेंगे।

आपको बता दे 2017_18 में एएमयु छात्र संघ का रिकॉर्ड तोड़ मतों से उपाध्यक्ष का चुनाव जिता था मुस्लिम हॉर्स राइडिंग क्लब एएमयु (muslim horse riding club amu) के कप्तानी भी कर चूके हैं और अपने कार्यकाल के दौरान बहुत से अवॉर्ड भी जीते हैं। हाल ही में AMU को अस्थाई कुलपति ना मिलने के कारण तब भी मुखर होकर आवाज बुलंद किया था.