Amu News अलीगढ़ 23 सितंबरः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की पूर्व छात्रा इरम खान, जो सामाजिक कार्य में स्वर्ण पदक विजेता हैं, ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर (आईआईटी कानपुर) में पीएचडी कार्यक्रम के लिए अर्हता प्राप्त की है।
एएमयू से सामाजिक कार्य में स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त करने वाली इरम को ‘मुमताज जहां हैदर पुरस्कार‘ और ‘तारा रशीद शेरवानी छात्रवृत्ति‘ सहित कई पुरस्कार मिल चुके हैं। उन्होंने 2013 और 2020 में दो बार यूजीसी नेट परीक्षा भी पास की है।