Aligarh Numaish मैं दिखा Pranjal Dahiya का जलवा

 

Aligarh Exhibition News Haryana Singer Dancer Influencer Pranjal Dahiya ने बावन गज का दामन पैहर मटक चलूंगी…पर जमकर किया डांस।

इसके बार हाय मेरो बालम थाणेदार चलावे जिपसी… पर भी डांस किया।

 

Faridabad Influence Pranjal Dahiya in Aligarh Numaish शनिवार रात कोहिनूर मंच kohinor manch पर हरियाणवी नाइट में पूरा मंच खचाखच भरा रहा। युवाओं का जोश आसमान पर था। हरियाणा की डांसर प्रांजल दहिया ने हाय मेरो बालम थाणेदार चलावे जिपसी… पर ठुमके लगाए तो युवाओं से भरा कोहिनूर मंच हिलोरें मारने लगा।

Aligarh Exhibition 2024: मेरो बालम थाणेदार चलावे जिपसी…डांसर प्रांजल दहिया के ठुमकों से हिला aligarh numaish का कोहिनूर मंच

Instagram Influencer Pranjal Dahiya का फ्रेम लेकर आए प्रशंसक।

Aligarh Numaish 2024 Kohinoor Manch से प्रांजल ने उन युवाओं को बुलाया और उनके फोटो फ्रेम अपने पास रखकर उनको धन्यवाद दिया।

इसके बाद प्रांजल ने मन्ने देख के हांसे देख के खांसे… और हाय गर्मी, हाय गर्मी गानों पर युवाओं को खूब थिरकाया। इसके बाद उनकी टीम ने ओ साकी-साकी रे साकी-साकी रे…, फिर कोई परवाना यहां जो जान पे अपनी खेलेगा…, आयो रे शुभ दिन आयो रे…. समेत कई हरियाणवी गीतों पर डांस की प्रस्तुतियां दीं।

जिपसी…. व बावन गज… की डिमांड दर्शक दीर्घा से हरियाणवी डांसर प्रांजल के सामने दो गानों पर डांस करने की फरमाइश आई। डांसर ने पूछा तो एक सुर से आवाज उठी हाय मेरो बालम थाणेदार और बावन गज का दामन… पर हो जाए।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store