हजरत मौलाना हकीमुद्दीन कास्मी को जमीयत उलमा के राष्ट्रीय महासचिव गठनपर पालनपुर(ब.का.) गुजरात मे सन्मानित कीया गया।

पालनपुर दि. 18 दिसंबर को जमीयत उलमा-ऐ-हिंदकी राष्ट्रीय कार्यकरणी बेठक मे सवॅसंतिपूवॅक मौलाना हकीमुद्दीन कास्मीको राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया।

इस पदका कार्यभार मौलाना कास्मी ने संभाल लिया है। पदग्रहण बाद प्रथम प्रवास पालनपुर बनासकांठा का हो हुवा इस अवसर पर बनासकंठा जिल्ला जमीयत उलमा और मजलिसे दाअवतुल हक्कने संयुक्त सन्मान समारोह मदरसे पटागण मे रखा गया था।

समारंभके अध्यक्ष और संस्था के प्रमुख मौलाना अब्दुल कुद्दुस साहबने हकीमुद्दीन साहब को सन्मान पत्र और शाल पहनाकर सन्मानित कीया।इस अवसर पर उपस्थित जमीयत उलमा बनासकांठा के होरदेदारान *जनरल सेक्रेटरी* अतिकुररेहमान कुरेशी *उपाध्यक्ष* मौलाना अलाउद्दीन साहब दांता,मौलाना मेहबुब साहब डीसा, हाजी मुस्तुफा साहब वाव, मौलाना उमर साहब बावलचुडी ।

*खजानची* अशरफभाई डायमंड पालनपुर । *सेक्रेटरी*,ख़ोरजीया मोहमद हनीफ भाई बादरगढ, उसमानभाई मुखी मजादर, मौलाना बशीर साहब हरदेवासना, जाबीरभाई जुणकीया हसनपुर, *जो.सेक्रेटरी* मौलाना फारुक साहब पालनपुर और *युवा जमीयत* आरीफभाई सलाट पालनपुर, अब्दुलकादरभाई सिंधी पालनपुर,उस्मानखांन पठान पालनपुर,मास्टर इलियास साहब ( आचार्य गुजरात हाइस्कूल, मास्टर अनवर साहब, मौलाना अबुल हसन साहब ऑर्गेनाइजर, रिजवाभाई रजोसणा,मौलाना हिफजुररेहमान तालेपुराने और मौलाना हिफजुररेहमान थुर शाल,सौगात,पधडी और बुके से मानभेर सन्मानित कीया।

मुख्य अतिथि से मोलाना हकीमुद्दीन साहबने कहाके हमे तालीम पर भार देने की जरूरत है मदरसों में जमीअत ओपन स्कूल पर जमीयत उलमा काम कर रही है साथ वोटर कार्ड पर भार रखा जमीयत युथ कलब के कायॅको महेनत करके आगे बढाने पर भार दीया।

समारंभके अध्यक्षता से बोलते मौलाना अब्दुल कुद्दुस साहब ने मौलाना हकीमुद्दीन साहबकी सेवाकीय प्रवृति और कायॅ से अवगत कराया। मौलाना मेहमूद साहब मदनी का आभारव्यक्त करते कहा के हकीमुद्दीन साहब की सेवाकीयकायॅ की कदर करते हुए इस महत्वपूर्ण पद ग्रहण के लिये मदनी साहब का भी आभार माना।आज हमारे लिये भी गवॅ का अवसर है।मौलाना हकीमुद्दीन साहब के स्वास्थ्य के लिये दुआ की।

मौलाना आशिक साहब ओर मौलाना जैद साहब ने प्रोग्राम का संचालन किया और हाफिजी इकबाल साहब ने ओर मदरसे के स्टाफ ने भारी जहमत उठाकर प्रोग्राम को काम्याब बनाया
मौलाना अब्दुल कुद्दुस साहब की दुवा पर प्रोग्राम का समापन किया

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store