Huzaifa Aamir Rashadi ने AMUSU मैं सेक्रेटरी पद पर इलेक्शन जीतकर चुनावी सफर का आगाज शुरू किया था

हुजैफा आमिर रशादी का जन्म आजमगढ़ में हुआ|वे एक राजनेता के रूप में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में सेक्रेटरी पद पर चुनाव जीतकर स्थापित हुए|वे मौलाना आमिर रशादी के सुपुत्र हैं|

Huzaifa Aamir Rashadi की शिक्षा दीक्षा अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से हुई|वे हमेशा मजलूमों , शोषितों तलबा के हुकुकू और इनके मुद्दों को लेकर मुखर रहते हैं |

Huzaifa Aamir Rashadi को CAA NRC के दौरान भी काफी सक्रिय देखा गया था |

Huzaifa Aamir Rashadi Amusu चर्चित तब हुए जब इनको छात्रों के हितों को लेकर रजिस्टर का विरोध करने के कारण डिटेन कर लिया गया था और यूनिवर्सिटी इंतजामिया ने इनको 5 वर्ष तक कैम्पस बैन कर दिया था|

इस बार 2022 के चुनाव में हुज़ैफा आमिर रशादी राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल और UDA के समर्थन से जनभावना का सम्मान करते हुए आजमगढ़ ज़िला की 350 दीदारगंज विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड रहे हैं|

छात्रों के समस्या पर सर्कल ऑफिसर से आंख में आंख डालकर कहा था यहां यूनिवर्सिटी का सर्कल ऑफिसर में हूं आपको मेरे हिसाब से चलना होगा|

Mohammad Sajid

हिंदी पत्रकारिता से जुड़ने हेतु संपर्क करें:9927373310

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store