एएमयू प्रोफेसर ने बाबा गुलाम शाह बादशाह विश्वविद्यालय के कुलपति का पदभार संभाला
Amu News अलीगढ़, 19 नवंबरः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पश्चिम एशियाई अध्ययन और उत्तरी अफ्रीकी अध्ययन विभाग के एक प्रख्यात शिक्षाविद प्रोफेसर जावेद इकबाल को जम्मू के राजौरी में बाबा गुलाम शाह बादशाह विश्वविद्यालय (बीजीएसबीयू) का कुलपति नियुक्त किया गया है। उन्होंने अपने कार्यालय का कार्यभार संभाल लिया है। उनकी नियुक्ति उपराज्यपाल मनोज सिन्हा द्वारा तीन साल के कार्यकाल के लिए की गई है।
Badshah University
University in Jammu and Kashmir
इस नियुक्ति से पहले, प्रोफेसर इकबाल ने एएमयू में कई प्रमुख प्रशासनिक भूमिकाएँ निभाईं। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय अध्ययन संकाय के डीन और पश्चिम एशियाई और उत्तरी अफ्रीकी अध्ययन विभाग के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया। उन्होंने एएमयू के कार्यवाहक कुलपति का पद भी संभाला।
Baba Ghulam Shah Badshah University Rajouri, (J&K) State University
एएमयू की कुलपति प्रोफेसर नईमा खातून ने कहा कि एएमयू बिरादरी इस प्रतिष्ठित भूमिका में उनके पर बहुत गर्व महसूस करती है, उन्होंने कहा कि यह एएमयू में विद्ववता और नेतृत्व के उच्च मानकों का प्रमाण है।
एएमयू में पश्चिम एशियाई और उत्तरी अफ्रीकी अध्ययन विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर मोहम्मद अजहर और प्रोफेसर मोहम्मद गुलरेज ने भी प्रोफेसर इकबाल को उनकी नई भूमिका के लिए बधाई दी है।