AMU स्नातक के छात्रों द्वारा वृक्षारोपण का आयोजन

दिनांक 19 मई 2023 को ए•एम•यू के शारीरिक शिक्षा विभाग में बीपीएड के सस्त्र 2021-23 के समापन में शारिरिक शिक्षा विभाग के स्नातक के छात्रों द्वारा वृक्षारोपण का आयोजन किया गया ।

जिस का उद्देश्य हमारे पर्यावरण के साथ साथ विद्यार्थियों कि यादो को भी हरा भरा रखना है जिसमे विभाग के छात्र अयान खान , नि वरिष्ठ कैबिनेट सैयद शाहरुख हुसैन, शिवम , अब्दुल हाफ़िज़ फ़ारूक़ी,मो इमरान ,फैसल आदि छात्र रहे।

इस कार्यक्रम का शुभारंभ विभाग के अध्यक्ष प्रो. सय्यद तारिक़ मूर्तज़ा , वरिष्ठ प्रो. ब्रिज भूषण सिंह , राजेन्द्र सिंह – डॉ खुर्रम निसार , डॉ मो इमरान (साथ मे अज़फर और जुबैरिया) तौफ़ीक़ अहमद तथा पीएचडी के कुछ छात्रों की मौजूदगी में किया गया ।

इस मुहिम कि शुरुआत स्नातक के छात्र अयान खान द्वारा की गई जो के छात्रों को संदेश देते हुए कहते है के सत्र के शुरुआत या अंत मे कम से कम एक पेड़ ज़रूर लगाए इससे न केवल पर्यावरण को लाभ होगा बल्कि आपके तथा आपके सहपाठियों कि यादें भी ताज़ा रहेंगी।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
फेसबुक पेज: https://www.facebook.com/pg/thehindrashtra
फेसबुक ग्रुप: https://www.facebook.com/groups/hindrashtra/?ref=share
टेलीग्राम: https://t.me/thehindrashtra
इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/hindrashtra
ट्विटर: https://twitter.com/TheHindRashtra?s=09
व्हाट्सएप: https://chat.whatsapp.com/LKdobpxgWs8IY4zibNDF85
यूटूब: https://www.youtube.com/c/HindRashtra/featured
लिंक्डइन https://www.linkedin.com/in/hindrashtra