रेलवे एनटीपीसी |आंदोलनकारी 55 छात्रों को लिया गया हिरासत में

दिल्ली| रेलवे एनटीपीसी परीक्षा के परिणाम को लेकर चल रहे विरोध मामले में आंदोलन कर रहे तकरीबन 55 छात्रों को हिरासत में लिया गया है। वहीं इस मामले में कितने लोगों के ऊपर तहरीर दर्ज की गई है इसका खुलासा नहीं किया गया है। बताया जा रहा है इस मामले में नवादा से 32 , जहानाबाद से 2 , सीतामढ़ी से 13 और गया से 18 छात्रों को हिरासत में लिया गया है।

बताया जा रहा है की इस आंदोलन में 12 सरकारी कर्मचारी घायल हुए हैं जिसमे RPSF के 2 , RPF के 4 एक फायरमैन और जीआरपी के दो जवान घायल हुए हैं। वहीं खबर यह भी है की छात्रों ने प्रशासन की न सुनते हुए दो तीन राउंड फायरिंग की जिसके बाद इनपर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

बताते चले बिहार में छात्र रेलवे एनटीपीसी एग्जाम के रिजल्ट के विरोध में लगातार आंदोलन कर रहे हैं। कल यानी बुधवार को आंदोलन को गति देते हुए छात्रों ने ट्रेन को आग के हवाले कर दिया। अधिकारियों के मुताबिक इस आंदोलन के चलते सरकारी संपत्ति का भारी नुकसान हुआ है। केवल नवादा में आंदोलनकारियों ने 3 करोड़ रुपये की रेलवे संपत्ति को हानि पहुंचाई है।

By. Priyanshi Singh

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
फेसबुक पेज: https://www.facebook.com/pg/thehindrashtra
फेसबुक ग्रुप: https://www.facebook.com/groups/hindrashtra/?ref=share
टेलीग्राम: https://t.me/thehindrashtra
इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/hindrashtra
ट्विटर: https://twitter.com/TheHindRashtra?s=09
व्हाट्सएप: https://chat.whatsapp.com/LKdobpxgWs8IY4zibNDF85
यूटूब: https://www.youtube.com/c/HindRashtra/featured
लिंक्डइन https://www.linkedin.com/in/hindrashtra