Rampur News AAP ने मौन रख कर शहीदों को पेश की खिराज-ए-अकीदत अनंतनाग में जवानों की शहादत दुसरी तरफ़ PM Modi G20 के जश्न मैं दुबे

Rampur News AAP ने मौन रख कर शहीदों को पेश की खिराज-ए-अकीदत

अनंतनाग में जवानों की शहादत दुसरी तरफ़ PM Modi G20 के जश्न मैं दुबे

रामपुर आम आदमी पार्टी के ज़िला कार्यालय बरेली गेट पर पदाधिकारी और कार्यकर्ता एकत्रित होकर कर्नल हबीब उर रहमान पार्क पहुचे वहां पहुंचकर जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में हुई मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए सेना के जवान कर्नल मनप्रीत सिंह ,मेजर आशीष धोनोक ,डीएसपी हुमायूं भट एवं राइफल मेन रवि कुमार को 2 मिनट का मौन रख कर खिराज-ए-अकीदत पेश की।

इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता फैसल लाला ने कहा एक तरफ अनंतनाग में जवानों की शहादत हो गई और दुसरी तरफ़ देश के प्रधानमंत्री G20 का जश्न मना रहे हैं ये बात पूरे मुल्क के लिए शर्मनाक है।

इस मौके पर रामपुर नगर पालिका अध्यक्ष पति मामून शाह खां ने कहा की शहीद हुए जवानों की देश के प्रधानमंत्री को कोई चिंता नहीं है आम आदमी पार्टी की मांग है कि दिल्ली सरकार की तर्ज़ पर शहीदों के परिवार को एक-एक करोड़ का मुआवज़ा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएं।

इस मौके पर केमरी नगर पंचायत अध्यक्ष पति एवं ज़िला अध्यक्ष अंसार अहमद ने कहा हर एक सैनिक देश के लिए बिना अपनी जान की परवाह किए सरहद पर मुस्तैद रहता है लेकिन अफसोस तब होता है की उस जवान की शहादत पर सरकार रत्ती बराबर भी तवज्जो ना देकर अपने जश्न में मशगूल रहती है ऐसी बेशर्म सरकारों का आवामी बहिष्कार होना चाहिए।

इस मौके पर ज़िलाध्यक्ष अंसार अहमद,रूहेलखंड उपाध्यक्ष पप्पू खां, रामपुर नगर पालिका अध्यक्ष पति मामून शाह खां, रोहिलखंड प्रांत सचिव एड० जुल्फिकार तुर्क, अल्पसंख्यक ज़िला अध्यक्ष डा० नाज़,सभासद डॉ ज़फ़र, सभासद यासीन गुड्डू, सभासद आरिफ़ सिकंदर, सभासद सरफ़राज़ गुड्डू, सभासद मोईन अहमद, सभासद शावेज़ डमडम, सभासद आसिफ़ अली, नग़मा बी,सभासद वार्ड 3 शकील,सभासद वार्ड 4 शकील अंसारी,सभासद वार्ड 5 मौ० शरीक परवेज़,सभासद वार्ड 7 बशीर अहमद,सभासद वार्ड 9 निसार अहमद,सभासद वार्ड 10 अंसार अहमद,सभासद वार्ड 11 मौ० वकील,सभासद वार्ड 12 नियाज़ अहमद,सभासद वार्ड 14 अबदुल अय्यूब,सभासद वार्ड 13 वकील हैदराबादी,नगर अध्यक्ष रय्यान खां, हनि कठेरिया, आशीष, मौसम राज, राहुल कुमार, कौशल, अजय, नगमा बी, मेहबूब जहां, राजिया बी, नबील उद्दीन खां, आलमगीर, मौ० काशिफ, मौ० उमैर, मौ० जववाद, अरबाज़, मौ० फुरकान, लारैब खान, सोशल मीडिया प्रभारी नासिर हुसैन आदि मौजुद रहे ।

अपने जनपद की बड़ी खबर खुद लिखे पत्रकारिता से जुड़ने हेतु
एवं विज्ञापन के लिए ‌संपर्क करें। WhatsApp Only: 9927373310

ख़बर एवं सूचना, प्रेस विज्ञप्ति भेजें। hindrashtran@outlook.com

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store
%d bloggers like this: