Aftab Hall AMU में Sir Syed Day 2024 पर भव्य समारोह का आयोजन
आईपीएस अधिकारी अंशुभन यादव का छात्रों को दिया मूल मंत्र ऐतिहासिक, सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक.
एएमयू उनके लिए मां की तरह है और कोई भी अपनी मां से ना नहीं कह सकता।
Aftab Hall Provost Prof. Fayazur Rahman बोले साहिबजादा आफताब ने सैयद को ख्वाब AMU को पूरा करने में अहम भूमिका निभाई
अलीगढ़ 18 अक्टूबरः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के आफताब हॉल के छात्रों और कर्मचारियों ने महान समाज सुधारक, शिक्षाविद् और विश्वविद्यालय के संस्थापक सर सैयद अहमद खान को उनके जन्म दिवस पर भाव भीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का आयोजन हॉल के विशाल लॉन (Mumtaz House Lawan) में किया गया, जिसके बाद पारंपरिक रात्रिभोज का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए आईपीएस अधिकारी अंशुभन यादव ने छात्र के रूप में एएमयू में बिताए अपने दिनों को याद किया। उन्होंने बताया कि छात्र जीवन के दौरान एएमयू छात्र संघ के पदाधिकारी के रूप में विभिन्न साहित्यिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लिया।
उन्होंने छात्रों से विश्वविद्यालय के शैक्षणिक संसाधनों का लाभ उठाने को कहा और उन्हें अपने लेखन कौशल में सुधार करने की सलाह दी।उन्होंने कहा कि उन्होंने परवेज दीवान के सुझावों का पालन किया, जिन्होंने उनके समय में एएमयू में व्याख्यान दिया था।उन्होंने कहा कि उन्होंने उस व्याख्यान से सीखा कि किसी भी मुद्दे पर उसके ऐतिहासिक, सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक परिप्रेक्ष्य में ही चर्चा की जा सकती है। यह सलाह उन्हें शानदार सफलता के साथ सिविल सेवा परीक्षा में सफल होने में मददगार साबित हुई।
यादव ने कहा कि जब उन्हें प्रोफेसर फैयाजुर रहमान का अलीगढ़ आने के लिए फोन आया तो वे मना नहीं कर सके, क्योंकि एएमयू उनके लिए मां की तरह है और कोई भी अपनी मां से ना नहीं कह सकता। उन्होंने कहा कि 1990 के दशक में सांप्रदायिक तनाव के सबसे बुरे दौर में भी वे एएमयू परिसर में ही रहे और उन्होंने पूरी तरह सुरक्षित महसूस किया।
उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे अपने पास मौजूद हर चीज के लिए आभार जताने का गुण विकसित करें।
इस अवसर पर मानद अतिथि जेएन मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर अमानुल्लाह खान, अंतरराष्ट्रीय अध्ययन संकाय के डीन प्रोफेसर मोहम्मद अजहर और अंग्रेजी विभाग के प्रोफेसर मोहम्मद आसिम सिद्दीकी तथा बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर मोहम्मद खालिद आजम को सम्मानित किया गया।
इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत करते हुए हॉल के प्रोवोस्ट प्रोफेसर फैयाजुर रहमान ने पिछले कुछ वर्षों में हॉल के छात्रों की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।
उन्होंने साहिबजादा आफताब अहमद के जीवन और योगदान पर भी प्रकाश डाला, जिनके नाम पर हॉल का नामकरण किया गया है। उन्होंने कहा कि साहिबजादा ने विश्वविद्यालय के विकास के लिए बहुत काम किया, जब सर सैयद का निधन हो गया था और मोहम्मडन एंग्लो ओरिएंटल कॉलेज अपने उत्थान के दौर से गुजर रहा था। उन्होंने छात्रों के स्वैच्छिक संगठन अंजुमन अल-फर्ज या ड्यूटी सोसाइटी की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और 1924-26 तक कुलपति के रूप में कार्य किया।Aftab Hal Provost Professor Fayazur Rahman का कहना है हमारी कोशिश रहती है कि छात्र ऐसे मुख्य अतिथि को बुलाया जाए जो छात्र की जीवन में उनकी सफलता को देखते हुए आने वाले जिंदगी में एक नई उड़ान मिले।AMUSU छात्र संघ पूर्व उपाध्यक्ष मोहम्मद नदीम अंसारी ने बताया मेरे लिए गर्व की बात है कि मैं इस आफताब हॉल का आवासीय छात्र हूं और इस वजह से आईपीएस अधिकारी अंशुभन यादव जैसे मुख्य अतिथि को सुनने को मौका मिला और और उनके बीते हुए पल के बारे में सुनने के बाद ऐसा लगता है कि आज उन्होंने अपने बातों से कई छात्रों के लिए बेहतर भविष्य के लिए दरवाजा खोल दिया है।उन्होंने कहा आफताब हाॅल पूर्व कुलपति साहिबजादा आफताब के नाम पर रखा गया था जिन्होंने मोहम्मडन एंग्लो ओरिएंटल कॉलेज से अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय निर्माण के लिए विशेष फंड के लिए कमेटी बनाई थी जो आगे चलकर मुस्लिम यूनिवर्सिटी बना और उनके इसी योगदान को देखते हुए एएमयू ओल्ड बॉयज एसोसिएशन ने उनके नाम पर हाॅल तामीर कराई जिसका नाम आफताब हाल रखा गया।
कार्यक्रम के आयोजन में सीनियर हॉल अब्दुल मोइद, सीनियर फूड ताहा हसन जाफरी और हॉल प्रशासक फिरोज अहमद ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन श्री सारिम अयूबी ने किया, जबकि डॉ. नासिर ए. सलाती ने धन्यवाद ज्ञापित किया।