बुलडोजर को दिखाया हिंदुत्व का ब्रांड एंबेसडर, जगह-जगह पोस्टर लगाएं

भाजपा की जीत के बाद बुलडोजर से साइकिल उठाते पोस्टर जारी.

राष्ट्रीय हिन्दू दल अध्यक्ष रोशन पाण्डेय द्वारा लगाये गये लंका चौराहा,अस्सी, नगवां, दुर्गाकुंड समेत पूरे शहर में बड़ा बैनर पोस्टर लगाये गये है जिसमें योगी आदित्यनाथ जी द्वारा बुलडोजर से साइकिल के साथ अखिलेश यादव जी को लटकाते हुए दिखाया गया.

रोशन पाण्डेय ने कहा कि बुलडोजर की तीव्र गति के आगे साइकिल हवा में उड़ गया और इस पोस्टर के माध्यम से हमने यह संदेश देने का कार्य किया कि बुलडोजर अराजक तत्वों के लिए कट्टरपंथियों के लिए एवं जिहादियों के लिए काल साबित हुआ इसके साथ ही हिंदुओं के लिए वरदान है बुलडोजर हिंदुत्व का सनातन धर्म का एवं भाजपा के लिए यह एक ब्रांड एंबेसडर बनकर तैयार हुआ।

पोस्टर लगाने में प्रदेश उपाध्यक्ष अमन शुक्ला ने कहा कि इसके बाद अब 2024 चुनाव में भाजपा को जीताना है जिससे डबल इंजन की सरकार बरकरार रहे। महानगर अध्यक्ष पंकज सिंह ने कहा कि बुलडोजर के आगे साइकिल हवा में उड़ चुकी है और इसी तरह बुलडोजर चलता रहेगा,

प्रदेश अध्यक्ष संतोष द्विवेदी पप्पू ने कहा कि अब 2027 तक इसी तरह साइकिल लटका रहेगा और बुलडोजर चलता रहेगा योगी जी को हम प्रधानमंत्री बनने तक चैन से नहीं बैठेंगे,जिला उपाध्यक्ष जनेन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि राष्ट्रीय हिन्दू दल की मेहनत सफल हुई है हम सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त करते हैं।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store