कौन है फ़िरोज़ाबाद से परचम पार्टी की महापौर प्रत्याशी किन्नर मम्पी को मिल रहा ज़बरदस्त जन समर्थन।

फ़िरोज़ाबाद। 19-04-2023 : परचम पार्टी ऑफ इंडिया के टिकट पर फ़िरोज़ाबाद नगर निगम से मेयर का चुनाव लड़ रही किन्नर मंम्पी जी को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है।

इस्लामी व संविधानिक मसावात पर अमल करते हुए मम्पी किन्नर को Parcham Party of India (PPI) फ़िरोज़ाबाद महापौर पद का उम्मीदवार बनाया आज 17/04/2023 को पर्चा फ़ाइल किया इस मौके पर जनाब एडवोकेट बबलू गोल्डी पूर्व प्रत्याशी विधानसभा फ़िरोज़ाबाद जनाब मौहम्मद अक़ील बूंन्दू साहब प्रत्याशी वार्ड 57, जनाब इरशाद साहब पार्षद एवं पति प्रयाशी वार्ड 56,जनाब सैय्यद मुईन अली प्रत्याशी वार्ड 55,जनाब उमर प्रयाशी वार्ड 58,जनाब आरिफ़ सिद्दीक़ी साहब प्रत्याशी वार्ड 52,जनाब हाजी दिलशाद साहब पति प्रत्याशी वार्ड 63, व अन्य साथी साथ रहे.

18 अप्रैल 2023 की शाम मम्पी जी को समर्थन देने के लिए फ़िरोज़ाबाद के सम्मानित व्यापारियों व सामाजिक कार्यकर्ता उनके घर पहुँचे। लोगों ने फूल मालाओं से मम्पी जी को सम्मानित किया और नगर निगम चुनाव में भरपूर साथ देने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर आशीष शर्मा, विवेक यादव, अंकुश शर्मा, पंकज यादव , मो. अकील बुन्दू महानगर अध्यक्ष व पार्टी प्रत्याशी वार्ड नं- 52 परचम पार्टी फिरोजाबाद , आरिफ सिद्दीकी पार्टी प्रत्याशी वार्ड नं- 52 तथा विशाल शर्मा समेत क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store