minority scholarship scheme छात्र-छात्राओं के लिए date के साथ पूरी जानकारी Purva Dasham Scholarship Scheme 2023-24

Aligarh News in hindi :अलीगढ़ जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्रेयश कुमार ने पूर्वदशम (कक्षा 9-10) छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत ऑनलाईन क़ियान्वयन के लिए शासन द्वारा निर्धारित समय सारिणी की जानकारी दी गई है।उन्होंने जनपद के समस्त शिक्षण संस्थाओं के प्रबन्धक

minority scholarship उन्होंने जनपद के समस्त शिक्षण संस्थाओं के प्रबन्धक, प्रधानाचार्य, प्राचार्यों को सूचित किया है।

Under Purva Dasham Scholarship Scheme for the year 2023-24

कि अल्पसंख्यक समुदाय (मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध, पारसी व जैन) छात्र-छात्राओं के लिए पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत वर्ष 2023-24 के लिए scholarship.up.gov.in पर ऑनलाईन आवेदन के लिए समय सारणी निर्धारित कर दी गयी है।

miniority scholarship scheme के बारे में उन्होंने बताया कि निर्धारित समय सारणी के अनुसार 15 सितम्बर से 10 नवम्बर तक छात्र-छात्राओं द्वारा आवेदन किया जा सकता है।

minority scholarship news 18 सितम्बर से 22 नवम्बर तक विद्यालय द्वारा आवेदन पत्रों को सत्यापित एवं अग्रसारित किया जाएगा।

minority scholarship nsp 23 नवम्बर से 14 दिसम्बर तक जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा वास्तविक छात्रों का सत्यापन किया जाएगा एवं पी0एफ0एम0एस0 से सत्यापनोपरान्त डाटा प्राप्त करने एवं एन0आई0सी0 द्वारा स्कूटनी की जाएगी।

15 दिसम्बर से 26 दिसम्बर तक त्रुटिपूर्ण आवेदनों को छात्र-छात्राओं द्वारा संशोधित किया जा सकता है। 16 दिसम्बर से 03 जनवरी 2024 तक छात्रों द्वारा संशोधित आवेदनों को विद्यालय में पुनः अग्रसारित किया जाएगा।

minority scholarship 2023-24 last date 15 दिसम्बर से 30 जनवरी 2024 तक जनपदीय छात्रवृत्ति स्वीकृति समिति द्वारा शुद्ध एवं संदेहास्पद आवेदन पत्रों को अग्रसारित किया जाएगा।

nsp scholarship 2023 last date 08 फरवरी 2024 तक एनआईसी से मांग सृजित करते हुए 09 फरवरी 2024 तक धनराशि हस्तान्तरण पात्र छात्र-छात्राओं के खातों में किया जाएगा।

Aligarh District Minority Welfare जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री कुमार ने उपरोक्त के क्रम में जनपद में संचालित समस्त शिक्षण संस्थाओं को निर्देशित किया है कि शासनादेशों में निहित प्राविधानों, नवीन समय सारिणी में दिये निर्देशों का संज्ञान लेते हुए वर्ष 2023-24 में निर्गत समयसारिणी में दी गई समय सीमा के अन्तर्गत आवश्यक कार्यवाही करते हुए उल्लिखित नियमावली में प्रावधानों के अनुसार शैक्षिक सत्र 2023-24 में पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजना का क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करें।

minority scholarship scheme news complete information with date for students

अधिक जानकारी के लिए अधिकारी के वेबसाइट पर जाए।

hindrashtra news द्वारा दी गई जानकारी को अपने सहयोगी के साथ शेयर करें और अपनी टिप्पणी कमेंट बॉक्स में जरूर दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store