भाजपा एवं राष्ट्रीय हिंदू दल के नेता ने कहा मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने के लिए संसद में कानून बनाया जाए कॉमन सिविल कोड की मांग को लेकर खून से लिखा पत्र

भाजपा नेता सुमित मिश्रा ने मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने के लिए संसद में कानून बनाने एवं कॉमन सिविल कोड की मांग को लेकर खून से लिखा पत्र

एसीएम फोर्थ मैडम गिरफ्तार करवा कर मेडिकल के लिए भेजी,पत्र लेने से किया इंकार

हिन्दू नेता रोशन पाण्डेय ने कहा वाराणसी शासन प्रशासन की तानाशाही रवैया है इससे पहले भी दिया था रक्त पत्र नहीं हुई थी गिरफ्तारी

मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से करुंगा शिकायत कोर्ट भी जाऊंगा एसीएम फोर्थ के विरुद्ध- रोशन पाण्डेय

वाराणसी। अजान बनाम हनुमान चालीसा के विवाद के बाद राष्ट्रीय हिंदू दल द्वारा २१ मंदिरों में लाउडस्पीकर लगाने के बाद प्रशासन सक्रिय होकर सभी लाउडस्पीकर हटवा दिए और भारी दबाव प्रशासन का रहने से हनुमान चालीसा तो बंद करा दिया गया लेकिन मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटाएं गये।

माननीय मुख्यमंत्री द्वारा धार्मिक परिसर के अंदर ही आवाज सीमित रखने का निर्देश का अनुपालन वाराणसी में नहीं होते दिखाई देने से और ना ही कोर्ट द्वारा मानक मापदंड का पालन नहीं होने से नाराज़।

भाजपा नेता सुमित मिश्रा द्वारा देश की समस्त मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने के लिए संसद में कानून बनाने की मांग एवं राष्ट्रहित में कॉमन सिविल कोड लागू करने की मांग को लेकर अपने खून से वाराणसी जिलाधिकारी के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री को पत्र भेज कर समान नागरिक संहिता कानून लागू करने की मांग किया गया।

भाजपा नेता सुमित मिश्रा ने कहा कि एक देश एक कानून होनी चाहिए यह देश शरियत के हिसाब से नहीं बल्कि भारतीय कानून व्यवस्था से चलेगा। सुमित मिश्रा ने कहा कि इस देश में मुसलमानो को लाउडस्पीकर बजाने की खुली छूट तो वहीं दूसरी तरफ हिंदू समुदाय के साथ इतनी बड़ी भेदभाव क्यों?? आखिर देश को क्यों गृहयुद्ध में धकेला जा रहा है?? इसलिए हम लोगों ने प्रधानमंत्री से मांग किया समय रहते इस देश को इस्लामिक कट्टरपंथियों और इस्लामिक आतंकवाद से बचाने के लिए एक देश एक कानून लागू हो कॉमन सिविल कोड आ जाने से सभी को बराबर का अधिकार मिलेगा सभी धर्मों को अपनी धार्मिक आजादी रहेगी और देश को गृहयुद्ध ,दंगे फसाद से बचाया जा सकता है

बढ़ेगा भाईचारा और राष्ट्रीय एकता’ भाजपा नेता सुमित मिश्रा कहा कि इस कानून से न केवल भाईचारा बढ़ेगा बल्कि राष्ट्रीय एकता की भावना बढ़ेगी, लैंगिक न्याय और महिलाओं के सम्मान की रक्षा हो सकेगी।

लेकिन एशियन फोर्थ मैडम द्वारा पत्र लेने से इनकार किया गया और साथ ही राष्ट्रीय हिंदू दल अध्यक्ष हिंदू नेता रोशन पाण्डेय एवं भाजपा नेता सुमित मिश्रा को कचहरी चौकी इंचार्ज को बुलाकर दर्जनों पुलिस फोर्स ने गिरफ्तार कर हिरासत में लिया। फिलहाल दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय में मेडिकल करवाया जा रहा है।

सुमित मिश्रा ने कहा पीएमओ को रजिस्ट्री करुंगा लेटर.

अपने जनपद की बड़ी खबर खुद लिखे पत्रकारिता से जुड़ने हेतु
एवं विज्ञापन के लिए ‌संपर्क करें। WhatsApp Only: 9927373310

ख़बर एवं सूचना, प्रेस विज्ञप्ति भेजें। hindrashtran@outlook.com

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store
%d bloggers like this: