दिनांक 6/10/2024 को अलीगढ़ इंसाफ मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ए एस नोमानी ने माननीय प्रधानमंत्री जी को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि
कि, नरसिंग्हानंद ने मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम पर गलत टिप्पणी की है, और आए दिन देश के कुछ अराजक तत्व व नेता लोग जैसे नरसिंहनंद अपनी राजनीति चमकाने के लिए विवादित बयान देकर मुस्लिम समाज को भड़काने का प्रयास कर रहे हैं.
जबकि हमारे प्यारे मुल्क में मुख्तलिफ मजाहिब के मानने वाले लोग रहते हैं, और मुख्तलिफ तहजीबों और कौमों का हमारा देश एक शानदार गहवारा है, जिनके बीच हम सभी लोग हमेशा से प्रेम और मोहब्बत अमन व शांति तथा भाईचारा के साथ हमेशा से रहते हुए चले आ रहे हैं, और इस शानदार माहौल को हमेशा के लिए बाकी रखने के लिए मुल्क के हर एक अमन पसंद नागरिक भरपूर कोशिश भी करते हुए आ रहे हैं, ताकि हमारे मुल्क में आपसी भाईचारा व अमन तथा सलामती की गंगा जमुनी तहजीब बाकी रहे, और हमारा मुल्क हमेशा आगे खुशहाली की ओर तरक्की करता रहे.
मगर बदकिस्मती से, हमारे मुल्क में कुछ ऐसे अराजक तत्व है, जो गंगा जमुनी तहजीब को खराब करने के पीछे लगातार लगे हुए हैं.
माननीय प्रधानमंत्री जी, जब तक ऐसे कट्टरपंथी लोग, जैसे नरसिंग्हानंद के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई नहीं होगी, तब तक यह लोग होश में नहीं आएंगे ,
अतः आपसे अनुरोध है कि ऐसे देशद्रोही नरसिंग्हानंद को गिरफ्तार कर, देश में ऐसे लोगों के विरुद्ध सख्त कानून बनाकर,उन्हे जेल के सलाखों के पीछे भेजा जाए, ताकि कोई भी इंसान किसी भी धर्म का मजाक ना उड़ा सके.
अन्यथा की स्थिति में देश का माहौल दिन-ब-दिन खराब होता चला जाएगा, जिसकी बदनामी पूरी दुनिया में होगी!
किसी शायर ने क्या खूब कहा है,
जहां सियासत धार्मिक मसलों को शांत करें,वह देश महान होता है.
और जहां सियासत खुद धार्मिक मसलों को पैदा करें,समझो देश गर्त की ओर जा रहा है!