अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनी उत्तर क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय हाकी प्रतियोगिता की विजयी
Amu News अलीगढ़, 7 दिसंबरः अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में खेली जा रही उत्तर क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय हाकी प्रतियोगिता के फायनल मुकाबले में आज मेजबान अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने एक रोमांचक मैच में गुरूकुल कांगड़ी यूनिवर्सिटी को 3-1 से हरा दिया।
विश्वविद्यालय के स्ट्रोटर्फ मैदान पर खेले गये इस फायनल मैच में एएमयू की टीम ने मैच के 11वें मिनट में पैनल्टी काॅनर्र की मदद से पहला गोल किया। यह गोल वासु द्वारा किया गया। मेच के 17वें मिनट में गुरूकुल कांगड़ी यूनिवर्सिटी की ओर से फहद ने गोल कर मैच को बराबरी पर ला दिया। इसके बाद 28वें मिनट में अजीम ने एक गोल कर 2-1 बढ़त ले ली। मैच के 58वें मिनट में कप्तान मोहम्मद सैफ ने गोल कर इस बढ़ को 3-1 कर दिया। मैच समाप्ति तक एएमयू टीम 3-1 से आगे रही और उन्होंने टूर्नामेंट का खिताब 3-1 से जीत लिया।
एलपीयू फगवाड़ा ने कुरूखेत्र यूनिवर्सिटी को हरा कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. नईमा गुलरेज, मानद् अतिथि पूर्व कुलपति प्रो. मोहम्मद गुलरेज, एसपी ट्रेफिक मुकेश चन्द्र उत्तम, स्पोर्ट्स अथोर्टी आफ इंडिया के रीजनल डायरेक्टर क्षेत्रीय निदेशक डा. शिवम शर्मा ने टीमों को पुरस्कृत किया। गेम्स कमेटी के सचिव प्रो. सैयद अमजद अली रिज्वी ने स्वागत किया और हाकी क्लब के अध्यक्ष तथा टूर्नामेंट के आयोजन सचिव प्रो. गुलाम सरवर हाशमी ने आभार जताया।
इस अवसर पर अमुवि रजिस्ट्रार श्री मोहम्मद इमरान आईपीएस, डीएसडब्लू प्रो. रफीउद्दीन, प्रोक्टर एम वसीम अली, ईसी सदस्य प्रो. मुईनुद्दीन एवं डा. मुराद अहमद खान, हाकी कोच अनीस उर रहमान खान और अरशद महमूद आदि मौजूद थे।
कार्यक्रम का संचालन मजहर उल कमर ने किया।