एएमयू के प्रोफेसर ईएफएलयू में अंग्रेजी भाषा शिक्षा बोर्ड के सदस्य नामित
Amu News अलीगढ़ 7 दिसंबरः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के प्रोफेसर राशिद नेहाल को अंग्रेजी और विदेशी भाषा विश्वविद्यालय (ईएफएलयू) में अंग्रेजी भाषा शिक्षा स्कूल के बोर्ड के सदस्य के रूप में नामित किया गया है।
कुलपति प्रोफेसर हरिबंदी लक्ष्मी ने प्रोफेसर नेहाल को अंग्रेजी भाषा शिक्षण (ईएलटी) के क्षेत्र में सामग्री डिजाइन और विकास में उनकी विशेषज्ञता को देखते हुए तीन साल की अवधि के लिए नामित किया है।
प्रोफेसर नेहाल को अंग्रेजी भाषा शिक्षण का 32 साल से अधिक का अनुभव है और वह एएमयू किशनगंज केंद्र के निदेशक और एएमयू ईसी, एसी और कोर्ट के सदस्य रह चुके हैं।
अंग्रेजी विभाग की अध्यक्ष प्रोफेसर शहीना तरन्नुम ने प्रोफेसर नेहाल को ईएफएलयू बोर्ड के सदस्य के रूप में नामित होने पर बधाई दी।