Aligarh Muslim University News अलीगढ़ 24 जूनः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के लैंड एण्ड गार्डन्स विभाग द्वारा पेड़ो की नीलामी 27 जून 2024 को प्रातः 10.30 बजे कार्यालय लैंड एण्ड गार्डन्स विभाग परिसर में की जाएगी।
Department of Land and Gardens AMU लैंड एण्ड गार्डन्स विभाग के मेम्बर इंचार्ज प्रोफेसर जकी अनवर सिद्दीकी ने बताया है कि इच्छुक व्यक्ति नीलामी में भाग लेने से पूर्व नियम व शर्तों को भली भांति पढ़ लें व पेड़ों को देख लें, बाद में किसी प्रकार का भ्रम मान्य नहीं होगा।
जिन व्यक्तियों के नाम बोली छूटेगी उनकी जमानत राशि संतोषजनक कटाई व एरिया सुपरवाइजर की रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद वापस कर दी जायेगी।
उन्होंने कहा है कि नीलाम कमेटी को पूर्ण अधिकार होगा कि बिना कारण बताये सर्वोच्च बोली को स्वीकार करे या ना करे या नीलामी को स्थगित करें। नीलामी का अंतिम निर्णय नीलाम कमेटी में निहित होगा। किसी भी तरह का विवाद अलीगढ़ न्यायालय क्षेत्र तक सीमित होगा।