AMU छात्रों ने Sir Syed के ख्वाबों में से एक Affordable Education की शुरुआत की

best coaching in aligarh for amu entrance

Aligarh News : AMU के छात्रों ने मिलकर सर Sir Syed Ahmad Khan dream में से एक ख्वाब शिक्षा को फैलाने की जिम्मेदारी ली है। उनका दावा है के जो छात्र अलीगढ़ में आकर मुस्लिम विश्वविद्यालय और जामिया की तैयारी नहीं कर सकते अब मोबाइल और इंटरनेट के दौर में हम उनके ही घर में पहुंच कर सस्ती और बेहतर शिक्षा देंगे।

aligarh coaching centre for amu entrance

सीनियर अलीग बिरादरी कहते हैं की सर सैयद अहमद खान का ख्वाब था कि यहां जो समा जल रही है वह किसी न किसी तरीके से देश और दुनिया के विभिन्न विभिन्न जगह पर पहुंचे।

Digi Classes सस्ती और बेहतर शिक्षा की जिम्मेदारी उठाते हुए ऑनलाइन कोचिंग की शुरुआत की है जिसमें काफी बच्चे जुड़ रहे हैं।

उन्होंने बताया कि सर सैयद का ख़्वाब भी क्या बेमिसाल था, की पैसे की वजह से एएमयू में पढ़ने से कोई न रह जाए, उसी को आगे बढ़ाते हुए, एएमयू – जामिया के एलुमनी और ओल्ड बॉयज के मशवरे से यूनिवर्सिटी के ज़िम्मेदार लोग ने Digi Classes Online Learning Platform लॉन्च किया है।

Digi Classes के मेंबर मोहम्मद अनस ने बताया स्टूडेंट्स तैयारी के लिए हजारों रुपए की किताबे खरीद लेता है, उससे भी का में digi classes पूरी तैयारी करती है, हर एक सब्जेक्ट के अलग अलग देश के सबसे बेहतरीन टीचर्स पढ़ाते है, और जो स्टूडेंट्स अच्छी रैंक लाएंगे उनकी एडमिशन फीस भी जमा की जाएगी, एडमिशन फीस इसलिए की जिससे जो पैसे की वजह से पढ़ाई से मरहूम रह जाते है वो एक बड़ा तबका इसकी वजह से आगे आएगा, एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी से लेकर एडमिशन फीस तक ज़िम्मेदारी Digi Classes की रहेगी। क्यू की पढ़ाई में हक हर एक इंसान का है.

Download Digi Classes App करके अभी एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी शुरू करें।

HINDRASHTRA कूपन कोड का इस्तेमाल कर के 10% और डिस्काउंट का लाभ लें।

Best Online Coaching for AMU Entrance JMI Entrance BHU Entrance NVS/KVS Entrance

Facilties

✓ Access Till Entrance

✔Live Classes

✔Lecture Available 24×7

✔ Daily Practice Test

✔ One to One Interaction

✔Test Series

✔Doubt Session

✔ PDF Notes/ Study Material

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store