कायस्थ समाज के लोगों ने पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान के नेतृत्व में ज्वाइन की सपा

अलीगढ़।समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की नीतियों एवं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अखिलेश यादव जी की जन कल्याणकारी नीतियों एवं कार्यों से प्रभावित होकर अलीगढ़ के प्रभावशाली कायस्थ समाज के लोगों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर अपने घर की छतों पर समाजवादी पार्टी के झंडे पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान के हाथों से लगवाये।

इस मौके पर समाजवादी पार्टी की सदस्यता लेने वाली वैष्णो एनक्लेव सिटी निवासी डॉक्टर श्वेता सक्सेना जी ने कहा कि हमने अपने जीवन में बहुत सारी पार्टियों की नीतियों को देखा परंतु जो सच्चाई, ईमानदारी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. श्री अखिलेश यादव जी में है वो किसी और में नहीं।

हम समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान के द्वारा किए गए जनता की भलाई और जनकल्याणकारी विकास कार्यों से और उनकी सोच से प्रभावित होकर हमने और हमारे समाज ने बहुत सोचने के बाद आज समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी में आस्था रखते हुए मन से समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। और अब हम आजीवन समाजवादी पार्टी के लिए ही कार्य करेंगे।

इस मौके पर पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान ने कहा कि आज मुझे खुशी हो रही है के अलीगढ़ के कायस्थ समाज ने हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी में आस्था रखते हुए सपा जॉइन की यह खुशी की बात है कि हमारा समाजवादी परिवार और बड़ा हो रहा है।

इस मौके समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले लोगों में मुख्य रूप से श्री आकाश चौधरी जी, श्री गौरव चौधरी जी, श्री अनिल गोस्वामी जी, श्री जय प्रकाश जी, श्री अनुज शर्मा जी, श्री देव विराट चौधरी जी, श्री दीपक चौधरी जी, श्री प्रभु दयाल सक्सेना जी, श्री जतिन सक्सेना जी, श्री राम नारायण सक्सेना जी, श्री मनोज सक्सेना जी, रामू जी आदि लोग मौजूद थे। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष सगीर अहमद साहब, बिल्लू चौहान जी, इमरान घोसी, अनीश मलिक, रामकुमार आदि लोग साथ में मौजूद रहे।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store