Aligarh News युवाओं ने फूल मालाओं से किया स्वागत और एक दूसरे को बांटी मिठाई.
भारतीय युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पारस शुक्ला ने कल अलीगढ़ निवासी राजा भैया को प्रदेश सचिव नियुक्त किया है।
नियुक्ति पत्र जारी होती ही राजा भैया को अलग अलग मध्यम से बधाई दी जा रही हैं। प्रदेश के कई जिलों से सोशल मीडिया पर सैकडों पोस्ट करके युवा राजनीति में सक्रिय नेता राजा भैया को शुभकामनाएं दी जा रही हैं।
शाम 5 से राजा भैया के आवास पर भारी संख्या में युवा पहुंच गए उन्होंने फूल मालाओं से राजा भैया का स्वागत किया और साथ एक दूसरे को मिठाई खिलाई।
आपको बता दें कि राजा भैया उत्तर प्रदेश की युवा राजनीति के सक्रिय चेहरे हैं जो की अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। राजा भैया पहले राष्ट्रीय लोकदल में प्रदेश महासचिव थे उसके बाद उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया था। तभी से युवा, किसान, मुसलमान, और छात्रों की आवाज दमदारी से उठा रहे हैं।
राजा भैया की सक्रियता को देखते हुए ही कांग्रेस ने उन्हें जिम्मेदारी सौंपी है। राजा भैया के कहा कि कड़े विरोध के बाद भी मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है उस पर खरा उतरने की पूरा प्रयास करूंगा।
आवास पर बधाई देने आए युवाओं को राजा भैया ने आश्वासन दिलाया है कि वो उनकी हर संवैधानिक लड़ाई में उनके अधिकारों की लड़ाई लड़ेंगे।
इस मौके पर सैयद सलमान,डा.कबीर, डा.समीर, फरहम अली पुंडीर, फरहान मलिक, उबैद खान, कुंवर राजा बाबू गहलोत, शारिक चौधरी, अंसार सिद्दीकी, नासिफ खान, अलबाब खान, जीशान, वकार, अरशद अली, शाहिद अब्बास, आगा युनुस, हनी बाल्यान, अनुज ठाकुर, विष्णु चौधरी, वरुण चौधरी, धीरेंद्र प्रताप सिंह, मोहम्मद तारिक, इरफान खान, कादिर खान समेत सेडकों युवा शामिल रहे।