अलीगढ़। थाना गौंड़ा क्षेत्र में दबंगों ने बदनीयती से महिला को दबोच लिया विरोध करने पर उसे जमकर पीटा गया। पुलिस ने थाना में शिकायत करने गये पीड़ित महिला के होमगार्ड पति को ही तीन घंटे हवालात में डाल दिया और उसे टार्च किया है।
अलीगढ़ पुलिस (aligarh police) का एक नया कारनामा सामने आया है जिसमें पीड़ित को शिकायत करने गये होमगार्ड को हवालात में बंद कर डराया धमकाया जा रहा है। उक्त प्रकरण की जानकारी करने पर अलीगढ़ पुलिस का ट्वीटर हैंड़ल करने वाले वीडियो वायरल होने के बाद भी भ्रामक और अफवाह फैलाने की धमकी पत्रकार को दे रहा है।
जिला अस्पताल में ड्यूटी करने वाले होमगार्ड विनोद कुमार पुत्र रघुवीर सिंह निवासी गांव ढ़ाटोली थाना गौंड़ा ने एसएसपी को दिये गये शिकायती पत्र में बताया है कि 17 सितम्बर को दोपहर 12 बजे उसकी पत्नी काल्पनिक नाम अपने घर पर घरेलू कार्य में व्यस्त थी कि अचानक पड़ौस का रहने वाला मुकेश व विजेन्द्र सिंह पुत्र निरंजन सिंह एकराय होकर घर में घुस आए और उसकी पत्नी को बदनीयती से दबोच कर छेड़छाड़ करने लगे जिसका उसने विरोध किया तो दोनों ने उसे जमकर पीटते हुये उसके कपड़े फाड़ दिये। जिसकी शिकायत होमगार्ड की पत्नी द्वारा थाना गौंड़ा में देकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की तो थाना प्रभारी के निर्देश पर होमर्गाड को थाना गौंड़ा बुलाया औश्र गाली-गलोज कर डाराते धमकाते हुये अवैध रूप् से तीन घंटे हवालात में बंद रखा। जब पीड़ित होमगार्ड ने अपनी शिकायत एसएसपी से की तो संजीव सुमन के आदेशों के बाद इलाका पुलिस में खलबली मची हुई है।