Amu News राज्य टीबी अधिकारी और उनकी टीम ने जेएन मेडिकल कॉलेज का दौरा किया

Amu News 12 सितंबरः डॉ. शैलेंद्र भटनागर, अतिरिक्त निदेशक एवं राज्य टीबी अधिकारी, राज्य टीबी सेल, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य निदेशालय, उत्तर प्रदेश सरकार, डॉ. हरि भान सिंह, प्रभारी, राष्ट्रीय संदर्भ प्रयोगशाला और प्रमुख, महामारी विज्ञान विभाग, जालमा, आगरा, डॉ. प्रवीण कुमार पचैरी, माइक्रोबायोलॉजिस्ट, एनआरएल-जालमा, आगरा, डॉ. ए. के. अवस्थी, माइक्रोबायोलॉजिस्ट, आईआरएल, डॉ. राहुल शर्मा, जिला क्षय रोग अधिकारी और डॉ. सुल्ताना अंसार, डब्ल्यूएचओ सलाहकार की एक टीम ने हाल ही में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय aligarh muslim university के जेएन मेडिकल कॉलेज amu jnmc के माइक्रोबायोलॉजी और टीबी और श्वसन रोग विभागों का दौरा किया।

डॉ. भटनागर और टीम के सदस्यों ने एएमयू कुलपति प्रोफेसर नईमा खातून (amu vc naima khatoon) से भी मुलाकात की और उन्हें राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम-एनटीईपी-डायग्नोस्टिक नेटवर्क-यूपी की गतिविधियों और भविष्य की योजनाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई।

टीम ने माइक्रोबायोलॉजी विभाग की क्षय रोग प्रयोगशाला की उसके सुचारू और कुशल संचालन के लिए प्रशंसा की। डॉ. भटनागर ने अलीगढ़ और आसपास के आठ जिलों में टीबी रोगियों को कुशल देखभाल, निदान और उपचार प्रदान करने में माइक्रोबायोलॉजी और टीबी एवं श्वसन रोग विभागों के प्रयासों की भी सराहना की।

टीबी एवं श्वसन रोग विभाग के अध्यक्ष प्रो. मोहम्मद शमीम की देखरेख में विभिन्न विभागों के अध्यक्षों, नोडल अधिकारियों टीबी और डॉ. शैलेंद्र भटनागर और टीम की एक परामर्श बैठक भी हुई। राज्य टीबी अधिकारी ने जेएनएमसीएच एमडीआर-टीबी रोगियों को सभी जांच मुफ्त प्रदान कराने के लिए टीबी एवं श्वसन रोग विभाग की सराहना भी की।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store